Haryana JBT Teacher Recruitment 2024: शिक्षक पदों के लिये निकली बम्पर भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

Haryana Teacher Jobs 2024: टीचर की नौकरी एक बोहोत ही सम्मानित नौकरी है. और अगर Naukri Sarkari हो तो क्या ही कहना। अगर आप भी सरकारी स्कूल मे सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आप के लिए एक खुशखबरी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर बेसिक प्रशिक्षण (JBT) शिक्षकों के पदों पर 1456 vacancy निकाली है. जो भी candidate इस भर्ती का हिस्सा बहाना चाहते है वो HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखरी तारीख 21 August है. आवेदन प्रक्रिया 12 August से चालू होगी. भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गई है.

HPSC Recruitment Age Limit And Vacancy Details

Vacancy Details

श्रेणीपदों की संख्या
कुल पद1,456
सामान्य वर्ग (General)607
अनुसूचित जाति (SC)300
पिछड़ा वर्ग A (BCA)242
पिछड़ा वर्ग B (BCB)170
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)71
पूर्व सैनिक (ESM) (सामान्य)50
पूर्व सैनिक (ESM) (SC)6
पूर्व सैनिक (ESM) (BCA)5
पूर्व सैनिक (ESM) (BCB)5

आयु सीमा: न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष

HPSC Recruitment Education Qualification

उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ अनिवार्य हैं:

योग्यताविवरण
शैक्षिक योग्यता 150% अंकों के साथ 12वीं कक्षा और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा
शैक्षिक योग्यता 2हिंदी/संस्कृत के साथ 10वीं कक्षा या हिंदी विषय के साथ 12वीं/बीए/एमए
अतिरिक्त योग्यताHTET या STET पास और प्रमाण पत्र प्राप्त

HPSC Teacher Recruitment Salary

ग्रेड पे 4200, सैलरी Rs. 9300-34800 के बीच.

HPSC Teacher Recruitment Notification

डाउनलोड करें

Leave a Comment