HAL Apprentice Vacancy 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मे बिना एग्जाम दिए डायरेक्ट भर्ती

Govt Jobs HAL 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस के लिए 256 पदों पर वेकन्सी निकाली है. इन भर्तियों के लिए आवेदन 8 अगस्त से चालू हो जायेंगे। आवेदन कहा करना है, सैलरी क्या मिलेगी, आवेदन की आखरी तारीख, शैक्षिक योग्यता, इन सब की जानकारी निचे दी गयी है.

​HAL Apprentice Vacancy and Salary 2024

भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नासिक ने की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती इंजीनियर ग्रेजुएट्स/डिप्लोमा/नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 256 पदों के लिए हो रही है. आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए है.

उम्मदवारो को आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 है. कृपया इस तारीख से पहले आवेदन कर दे.

वेकन्सी और सैलरी की डिटेल्स निचे दे रखी है.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (वेतन – ₹9000/-)

क्रमांकशाखारिक्तियों की संख्यायोग्यता
1एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग05मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में नियमित 4 वर्षीय बी.ई/बी.टेक/बी.फार्मा डिग्री
2कंप्यूटर इंजीनियरिंग10
3सिविल इंजीनियरिंग12
4इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग14
5इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (E&TC)15
6मैकेनिकल इंजीनियरिंग35
7प्रोडक्शन इंजीनियरिंग10
8फार्मेसी04

डिप्लोमा (वेतन – ₹8000/-)

क्रमांकशाखारिक्तियों की संख्यायोग्यता
9एरोनॉटिकल इंजीनियर03राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड और AICTE द्वारा अनुमोदित संबंधित शाखा में 3 वर्षीय नियमित डिप्लोमा
10सिविल इंजीनियर08
11कंप्यूटर इंजीनियर06
12इलेक्ट्रिकल इंजीनियर16
13इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर (E&TC)15
14मैकेनिकल इंजीनियर20
15लैब असिस्टेंट (DMLT)03संबंधित क्षेत्र में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि)

गैर-तकनीकी ग्रेजुएट्स (वेतन – ₹9000/-)

क्रमांकशाखारिक्तियों की संख्यायोग्यता
16बैचलर ऑफ आर्ट्स25मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में 3/4 वर्षीय नियमित डिग्री
17बैचलर ऑफ कॉमर्स25
18बैचलर ऑफ साइंस (भौतिकी/रसायन/गणित/सांख्यिकी)20
19बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट/एप्लिकेशन03
20होटल मैनेजमेंट02
21नर्सिंग असिस्टेंट (केवल बी.एससी नर्सिंग)05

​HAL Vacancy 2024 Eligibility

पदयोग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्समान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चार साल की रेगुलर बीई/बीटेक/बी.फार्म डिग्री
डिप्लोमा धारकतीन साल का डिप्लोमा
नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट्स3/4 साल की रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री

HAL Apprentice Recruitment: ऐज लिमिट, एप्लीकेशन फीस

आवश्यक जानकारीविवरण
आयुसीमाअधिकतम उम्र 35 वर्ष
आवेदन शुल्कआवेदन निशुल्क (कोई शुल्क नहीं)

 HAL Apprentice Recruitment 2024 Official Notification

Leave a Comment