Govt Jobs HAL 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस के लिए 256 पदों पर वेकन्सी निकाली है. इन भर्तियों के लिए आवेदन 8 अगस्त से चालू हो जायेंगे। आवेदन कहा करना है, सैलरी क्या मिलेगी, आवेदन की आखरी तारीख, शैक्षिक योग्यता, इन सब की जानकारी निचे दी गयी है.
HAL Apprentice Vacancy and Salary 2024
भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नासिक ने की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती इंजीनियर ग्रेजुएट्स/डिप्लोमा/नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 256 पदों के लिए हो रही है. आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए है.
उम्मदवारो को आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 है. कृपया इस तारीख से पहले आवेदन कर दे.
वेकन्सी और सैलरी की डिटेल्स निचे दे रखी है.
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (वेतन – ₹9000/-)
क्रमांक
शाखा
रिक्तियों की संख्या
योग्यता
1
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
05
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में नियमित 4 वर्षीय बी.ई/बी.टेक/बी.फार्मा डिग्री
2
कंप्यूटर इंजीनियरिंग
10
3
सिविल इंजीनियरिंग
12
4
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
14
5
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (E&TC)
15
6
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
35
7
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
10
8
फार्मेसी
04
डिप्लोमा (वेतन – ₹8000/-)
क्रमांक
शाखा
रिक्तियों की संख्या
योग्यता
9
एरोनॉटिकल इंजीनियर
03
राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड और AICTE द्वारा अनुमोदित संबंधित शाखा में 3 वर्षीय नियमित डिप्लोमा
10
सिविल इंजीनियर
08
11
कंप्यूटर इंजीनियर
06
12
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
16
13
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर (E&TC)
15
14
मैकेनिकल इंजीनियर
20
15
लैब असिस्टेंट (DMLT)
03
संबंधित क्षेत्र में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि)
गैर-तकनीकी ग्रेजुएट्स (वेतन – ₹9000/-)
क्रमांक
शाखा
रिक्तियों की संख्या
योग्यता
16
बैचलर ऑफ आर्ट्स
25
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में 3/4 वर्षीय नियमित डिग्री
17
बैचलर ऑफ कॉमर्स
25
18
बैचलर ऑफ साइंस (भौतिकी/रसायन/गणित/सांख्यिकी)
20
19
बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट/एप्लिकेशन
03
20
होटल मैनेजमेंट
02
21
नर्सिंग असिस्टेंट (केवल बी.एससी नर्सिंग)
05
HAL Vacancy 2024 Eligibility
पद
योग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चार साल की रेगुलर बीई/बीटेक/बी.फार्म डिग्री
डिप्लोमा धारक
तीन साल का डिप्लोमा
नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट्स
3/4 साल की रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री
HAL Apprentice Recruitment: ऐज लिमिट, एप्लीकेशन फीस