NIT Assistant Professor Recruitment 2024: एनआईटी अगरतला मे निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, अभी करे अप्लाई

एनआईटी अगरतला (NIT Agartala) में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है. ये एक सरकारी नौकरी है. सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है. वेकन्सी डिटेल्स, आवेदन की आखरी तारीख, सैलरी, ऐज लिमिट, योग्यता की सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी.

Assistant Professor Vacancy 2024

क्या आप प्रोफेसर बनना चाहते है? वो भी सरकारी कॉलेज मे? अगर हां, तो ये नौकरी आपके लिए ही है.
एनआईटी अगरतला (NIT Agartala) मे असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकन्सी का रिक्रूटमेंट आ गया है. ये वेकन्सी असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I और II के पदों के लिए हो रही है.

आवेदन 9 अगस्त 2024 से चालू हो गए है. आवेदन के लिए आपको एनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nita.ac.in पर जाना होगा. वह जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की आखरी तारीख 30 अगस्त 2024 है. इस तारीख के बाद आवेदन लिंक expire हो जाएगी.

Government Jobs 2024: Assistant Professor Vacancy Details

ये जो भर्तियां एनआईटी अगरतला मे की जा रही है, वो अलग अलग विभागों मे की जा रही है. आइये इन भर्तियों के बारे मे विस्तार से जानते है.

पदसामान्य वर्ग (UR)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)कुल
सहायक प्रोफेसर ग्रेड-I & ग्रेड-II185115847
डिपार्टमेंट का नामवैकेंसी
सिविल इंजीनियरिंग02
मैकेनिकल इंजीनियरिंग02
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग02
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग + MCA06
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग03
इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर04
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग02
कैमिकल इंजीनियरिंग04
बायो इंजीनियरिंग04
कैमिस्ट्री04
मैथिमेटिक्स05
फिजिक्स05
मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस04
कुल47

Assistant Professor Vacancy Qualification, Salary

एनआईटी अगरतला मे असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती मे शामिल होने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता की और अधिक जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे मिल जाएगी।

चयन होने पर सैलरी पे लेवल 10, 11 (ग्रेड 2) के हिसाब से दी जाएगी.

NIT Assistant Professor Selection Process

इस भर्ती के लिए आपको जो written exam नहीं देना होगा. सिलेक्शन सीधे इंटरव्यू बेसिस पे होगा.

NIT Assistant Professor Recruitment 2024 Notification

Leave a Comment