High Court Lower Division Asistant (LDA) Recruitment 2024: कलकत्ता हाई कोर्ट आपके लिए खुशखबरी लाया है. कलकत्ता हाई कोर्ट मे लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) के कुल 245 पदों के लिए vacancy निकाली है. जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए apply करना कहते हो वो www.calcuttahighcourt.gov.in पर जा कर apply कर सकते है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा. आवेदन करने की आखरी तारीख 26 अगस्त 2024 रखी गयी है.
Calcutta High Court Assistant Vacancy 2024
कलकत्ता हाई कोर्ट ने लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) के पदों के लिए भर्ती निकाली है. कलकत्ता हाई कोर्ट तरफ से ऑफिशल नोटफिकेशन जारी कर दिया गया है. निचे हम आपके साथ official notification साझा कर रहे है. High Court मे काम करने के इच्छुक युवाओ के लिए ये एक स्वर्णिम मौका है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 August से शुरू हो जायेगा. 26th August के बाद कोई भी कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर पायेगा.
Calcutta High Court Recruitment 2024 Application Fees
जो भी इस जेल वार्डर की सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे फीस के तौर पर 800 रूपए देने होंगे. एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये जमा करने होंगे.
Calcutta High Court Assistant Vacancy: चयन प्रक्रिया
प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग टेस्ट फेज-I, कॉम्पिटिटिव रिटन टेस्ट फेज 2, वाइवा।
Calcutta High Court Assistant Recruitment 2024 Age Limit
जो भी उम्मीदवार इस जेल वार्डर की सरकारी नौकरी भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहता है, उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ये उम्र 1 जनवरी 2024 के हिसाब से गिनी जाएगी.
Calcutta High Court Assistant Bharti 2024 Education Qualification
उम्मीदवारों कम से कम 12वी पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को क्षेत्रीय भाषा भी आनी चाहिए.
High Court Assistant Vacancy 2024
कुल मिला कर लोअर डिवीजन असिस्टेंट के 245 पदों पर भर्ती होनी है.
High Court Assistant salary
लेवल-6 (22,700/- से लेकर 58,500/- प्रति माह) न्यूनतम पे- 24,100/.
High Court Assistant Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?
जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है उसे सबसे पहले www.calcuttahighcourt.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने पर आपको लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) भर्ती 2024 लिंक दिखेगी.
- उस पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन करे.
- सारी जानकारी भर के मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे.
- फॉर्म को एक बार चेक कर ले.
- एप्लीकेशन फीस भर के फॉर्म सबमिट कर दे.
- प्रूफ और आगे के हिसाब से फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल के रख ले.
Court Assistant Government Jobs 2024 Apply Start Date
सभी उम्मेदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 August, 2024 से शुरू होगी।
Calcutta High Court Assistant Vacancy 2024 Last Date To Apply
26 अगस्त vacancy के लिए apply करने की आखरी तारीख होगी.