ITBP Constable Vacancy 2024: आईटीबीपी मे कांस्टेबल के लिए हो रही भर्ती, यहाँ करें आवेदन

ITBP Bharti 2024 Apply Online: देश की रक्षा करने की नौकरी नसीब वालो को मिलती है. अगर आपका भी सपना फ़ौज मे जाने का है तो खुश हो जाइये. आईटीबीपी ने अपने विभिन्न विभागों कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (Sarkari Naukri) के पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. आइये देखते है इस भर्ती मई आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी, उम्र सीमा क्या है और कहा apply करना है.

ITBP Constable And Head Constable Recruitment 2024

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) लद्दाक और तिब्बत से लगी बॉर्डर की निगरानी करती है. अभी ITBP ने अलग अलग विभागों मे कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की vacancy निकाली है. सभी आवेदन ऑनलाइन मोड से ही कीए जा सकते है. आवेदन करने के लिए आपको recruitment.itbpolice.nic पर जाना होगा।

ITBP Constable Vacancy 2024 Vacancy Details

ITBP की ये भर्ती हो रही है वो कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (महिला), कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (पुरुष), हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) (महिला), हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) (पुरुष) के पदों को भरने के लिए हो रही है. कुल मिला के 128 पदों को इस भारत से भरा जाना है. निचे टेबल मे आपको पदों की सारी जानकारी दी गयी है.

पद का नामवैकेंसी (संख्या)
हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) (पुरुष)08
हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) (महिला)01
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (पुरुष)97
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (महिला)18
कांस्टेबल केनलमैन (पुरुष)04
कुल128

नोट: अन्य विवरण अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

ITBP Group C Bharti 2024: शैक्षिक योग्यता

अगर आप की government job के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पास निचे दी गयी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

पद का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यताअतिरिक्त योग्यता
ड्रेसर वेटरनरी हेड कांस्टेबल12वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)एक साल का पैरा वेटरनरी कोर्स/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
एनिमल ट्रांसपोर्ट10वीं पास
केनलमैन10वीं पास

ITBP Constable Salary 2024

अगर आपका चयन इस sarkari naukri के लिए हो जाता है तो आपको पद के हिसाब से सैलरी मिलेगी. निचे सैलरी से सम्बंधित सारी जानकारी दी गई है.

पद का नामसैलरी (रुपये प्रति माह)
ड्रेसर वेटरनरी हेड कांस्टेबल25,500 – 81,100
एनिमल ट्रांसपोर्ट21,700 – 69,100
केनलमैन21,700 – 69,100

ITBP Constable Recruitment 2024: एप्लीकेशन फीस और उम्र की सीमा

श्रेणीविवरण
आयुसीमान्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25-27 वर्ष
आवेदन शुल्क100 रुपये
शुल्क में छूटएससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को छूट

ITBP Constable Recruitment 2024 Notification

यहाँ देखे

ITBP Constable Recruitment 2024 कहा करें अप्लाई

यहाँ करे

Leave a Comment