SAIL मे निकली कंसलटेंट की नौकरी: 1,60,000 सैलरी हरे महीने पाने के लिए यहाँ करे आवेदन

SAIL Vacancy 2024 Sarkari Naukri Apply Online: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मेडिकल कंसलटेंट के पदों को भरने के लिए भर्ती शुरू कर दी है. जो भी कैंडिडेट इस भर्ती मे हिस्सा लेना चाहते है वो SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. उम्मदीवार इस तारीख या इससे पहले आवेदन कर दे. आइये निचे देखते है की इस SAIL governmet job मे आयु सीमा, कुल रिक्त पद, योग्यता और आवेदन करने का क्या तरीका है.

SAIL Recruitment 2024 Vacancy

पद का नामपदों की संख्या
जीडीएमओ10
जीडीएमओ (डेंटल)1
स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी)2
स्पेशलिस्ट (नेत्र रोग)1
स्पेशलिस्ट (सर्जरी)2
स्पेशलिस्ट (स्त्री रोग और प्रसूति)1
स्पेशलिस्ट (एनेस्थिसियोलॉजी)1
स्पेशलिस्ट (ओएचएस)1
कुल पदों की संख्या19

SAIL Recruitment 2024: Age Limit

जो भी इस मेडिकल कंसलटेंट की vacancy के लिए अप्लाई करना चाहता है उसकी अधिकतम उम्र 69 साल होनी चाहिए।

SAIL Government Job सैलरी

प्रति माह 160000 रुपये

SAIL Medical Consultant Selection Process

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू मे मिलने वाले अंको पर किया जायेगा.

SAIL Medical Consultant Vacancy 2024: कैसे करे आवेदन

sail.co.in वेबसाइट पे जाके पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे. फिर उसमे सारी जानकारी भरे. अब सरे डाक्यूमेंट्स भरे हुए फॉर्म के साथ [email protected] पर भेज दे.

SAIL Recruitment 2024 अप्लाई कहा करें

यहाँ करें

SAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

यहाँ देखे

Leave a Comment