SSC Hindi Translator Group B Vacancy 2024: 300+ पदों पर होगी हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती, 1,43,0000 मिलेगा वेतन

SSC JHT Recruitment 2024 Apply online: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने hindi translator vacancy 2024 (Sarkari naukri) जारी कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल मिला के 312 पदों पर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसेलटर के लिए भर्ती होनी है. आवेदन प्रक्रिया एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर 2 August से चालू हो चुकी है. आइये देखते है की इन पदों पर सैलरी, शैक्षणिक योगयता, उम्र की सीमा, आवेदन की लिंक और आवेदन की अंतिम तारीख क्या है.

SSC Translator Vacancy 2024: वेकन्सी डिटेल्स

जो भी आवेदक आवेदन करना चाहता है उसे 25 August तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की फीस आप 26 August रात 11 बजे तक भर सकते है. कुल मिला के 312 पदों पर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसेलटर के लिए भर्ती होनी है.

SSC Government Jobs Vacancy 2024 Application Fees:

अगर आप इस JHT Hindi Translator के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई जानकारी के हिसाब से फीस भरनी होगी.

वर्ग/श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य (General)100 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)100 रुपये
अनुसूचित जाति (SC)शुल्क में छूट
अनुसूचित जनजाति (ST)शुल्क में छूट
दिव्यांग (PH)शुल्क में छूट
महिला उम्मीदवारशुल्क में छूट

SSC Translator Recruitment 2024: क्या होगी सैलरी?

पद के हिसाब से सैलरी डिटेल निचे टेबल मई दी गई है.

कोडपद का नामवेतनमान
Aकेंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर अनुवाद अधिकारी (JTO)लेवल-6 (रु. 35400 – 112400)
Bसशस्त्र बल मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर अनुवाद अधिकारी (JTO)लेवल-6 (रु. 35400 – 112400)
Cविभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT)/ जूनियर अनुवाद अधिकारी (JTO)/ जूनियर अनुवादक (JT)लेवल-6 (रु. 35400 – 112400)
Dविभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT)/ वरिष्ठ अनुवादक (ST)लेवल-7 (रु. 44900 – 142400)

SSC Translator Recruitment 2024 Age Limit

निचे आपको उम्र की सीमा दे रखी है.

न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष.

SSC Hindi Translator Vacancy 2024: योग्यता

पदशैक्षिक योग्यता
ट्रांसलेटर (Translator)1. हिन्दी या इंग्लिश में मास्टर की डिग्री हिन्दी या इंग्लिश विषय के साथ होनी चाहिए।
2. हिन्दी या इंग्लिश कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ किसी भी विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
3. ट्रांसलेशन में 2/3 साल का डिप्लोमा कोर्स भी किया होना जरूरी है।

SSC JHT Translator Recruitment 2024 Notification

यहाँ देखे

SSC JHT Translator Vacancy 2024: कहा करे अप्लाई

यहाँ करें

Leave a Comment