OIL India Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, 80,000 तक सैलरी

OIL India Recruitment 2024 Apply Online: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में केमिस्ट, ड्रिलिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट और सिविल इंजीनियर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया चालू हो गई है. 16 August के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे. चयन होने पर 80000 तक सैलरी मिलेगी. निचे आपको आवेदन की लिंक, और ऑफिसियल नोटिफिकेशन मिल जायेगा.

OIL India Vacancy 2024

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में केमिस्ट, ड्रिलिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट और सिविल इंजीनियर भर्ती निकाली है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पे होगी. आवेदन की लास्ट डेट 16 August 2024 है. इसके बाद कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पायेगा. निचे आवेदन करने के लिए सारी जांनकारी दे दी गयी है.

पदपदों की संख्या
केमिस्ट2
ड्रिलिंग इंजीनियर2
जियोलॉजिस्ट2
सिविल इंजीनियर1
कुल पदों की संख्या7 पद

OIL India Government Jobs Age Limit

पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
केमिस्ट24 वर्ष50 वर्ष
ड्रिलिंग इंजीनियर24 वर्ष40 वर्ष
जियोलॉजिस्ट24 वर्ष40 वर्ष
सिविल इंजीनियर24 वर्ष40 वर्ष

OIL India Sarkari Naukri Salary

चयन होने पर उम्मीदवार को पद के हिसाब से 80000 तक तनखवा हर महीने मिलेगी. इसके अलावा इन्सेंटिव,यात्राभत्ता और मोबाइल व्यय अलग से मिलेगा.

पदपदों की संख्यामासिक भुगतान
केमिस्ट270000 रुपये
ड्रिलिंग इंजीनियर280000 रुपये
जियोलॉजिस्ट280000 रुपये
सिविल इंजीनियर170000 रुपये
कुल पदों की संख्या7 पद

OIL India Recruitment Application Fees

निशुल्क आवेदन सभी के लिए.

OIL India Vacancy कैसे करे आवेदन?

इस भर्ती के फॉर्म ऑफलाइन ही भरे जायेंगे। सबसे पहले आप ऑयल इंडिया लिमिटेड कीआधिकरिक वेबसाइट oil-india.com से फॉर्म डाउनलोड करें। फिर फॉर्म को भर के-

महानदी बेसिन परियोजना (पूर्ववर्ती बे एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट), ऑयल इंडिया लिमिटेड, आईडीसीओ टावर्स, तीसरी मंजिल, जनपथ, भुवनेश्वर-751022, ओडिशा पर 16 August 2024 से पहले भेजे.

OIL India Vacancy कैसे होगा चयन?

पूरा भरा फॉर्म लेके उम्मदवारो को ऊपर दिए गए पते पर 16 August सुबह 11 बजे तक पोहोच जाना है. उम्मदवारो का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू मे उपस्थित होने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा. इंटरव्यू कुल 100 अंको का होगा.

OIL India Recruitment 2024 Notification

यहाँ देखे

OIL India Recruitment 2024 कहा apply करे?

यहाँ करे

Leave a Comment