Punjab Police Jail Warder Recruitment 2024: सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट आपके लिए खुशखबरी लाया है. पंजाब पुलिस मे जेल वार्डर के कुल 175 और जेल मेट्रन के 4 पदों के लिए vacancy निकाली है. जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए apply करना कहते हो वो sssb.punjab.gov.in पर जा कर apply कर सकते है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा.
Punjab Police Jail Warder Vacancy 2024
सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट ने पुलिस विभाग मे कुल 175 जेल वार्डर और जेल मेट्रन के 4 पदों के लिए भर्ती निकाली है. पंजाब पुलिस तरफ से ऑफिशल नोटफिकेशन जारी कर दिया गया है. निचे हम आपके साथ official notification साझा कर रहे है. पुलिस विभाग मे काम करने के इच्छुक युवाओ के लिए ये एक स्वर्णिम मौका है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 August से शुरू हो जायेगा. 20th August के बाद कोई भी कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर पायेगा.
PSSSB Punjab Police Recruitment 2024 Application Fees
जो भी इस जेल वार्डर की सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे फीस के तौर पर 1000 रूपए देने होंगे. एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे. एक्स सर्विसमैन और डिपेंडेंट को आवेदन करने के लिए 200 रुपये देने होंगे।अगर आपके दिमाग मे और भी कोई सवाल हो फीस को लेकर, तो एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखे.
Punjab Police Jail Warder Physical Requirement और चयन प्रक्रिया
विवरण | पुरुष अभ्यर्थी | महिला अभ्यर्थी |
---|---|---|
आयुसीमा | न्यूनतम: 18 वर्ष | न्यूनतम: 18 वर्ष |
अधिकतम: 27 वर्ष | अधिकतम: 27 वर्ष | |
आरक्षित वर्ग के लिए छूट | आरक्षित वर्ग के लिए छूट | |
लंबाई | 5 फीट 7 इंच | 5 फीट 3 इंच |
छाती (पुरुषों के लिए) | 33 इंच (फुलनी: 5 सेमी) | लागू नहीं |
फिजिकल टेस्ट | 100 मीटर रेस, शॉर्ट पुट, रोप क्लाइंब | 100 मीटर रेस, शॉर्ट पुट, रोप क्लाइंब |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट | लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट |
Punjab Police Jail Warder Recruitment 2024 Age Limit
जो भी उम्मीदवार इस जेल वार्डर की सरकारी नौकरी भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहता है, उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। ये उम्र 1 जनवरी 2024 के हिसाब से गिनी जाएगी.
Punjab Police Jail Warder Bharti 2024 Education Qualification
उम्मीदवारों कम से कम 12वी पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार ने 10वी मे पंजाबी भाषा भी पढ़ी होनी चाहिए
Jail Warder Vacancy 2024
पद | वैकेंसी |
वार्डर | 175 |
मैट्रन | 04 |
कुल | 179 |
Punjab Police Jail Warder Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?
जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है उसे सबसे पहले https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने पर आपको Jail Warder भर्ती 2024 लिंक दिखेगी.
- उस पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन करे.
- सारी जानकारी भर के मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे.
- फॉर्म को एक बार चेक कर ले.
- एप्लीकेशन फीस भर के फॉर्म सबमिट कर दे.
- प्रूफ और आगे के हिसाब से फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल के रख ले.
Punjab Police Government Jobs 2024 Apply Start Date
सभी उम्मेदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 August, 2024 से शुरू होगी।
Punjab Police Jail Warder Vacancy 2024 Last Date To Apply
20 अगस्त vacancy के लिए apply करने की आखरी तारीख होगी.