Government Bank Latest Vacancy 2024: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में मैनेजर की भर्ती, 4,300,00 मिलेगी सैलरी

Bank Govt Jobs: बैंक मे नौकरी तलाश रहे युवाऔ के लिए एक खूसबखबरी है. इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (IPPB) ने अलग अलग विभागों मे मैनेजर की वेकन्सी निकाली है. आवेदन कब से होंगे, कहा करना होगा, सैलरी क्या है, उम्र की सीमा क्या है ये सब जानकारी निचे विस्तार मे दे रखी है.

IPPB Bank Recruitment 2024 Notification

बैंक मे नौकरी एक अच्छी नौकरी मानी जाती है. और अगर वो नौकरी सरकारी बैंक मैनेजर की हो तो फिर क्या ही कहना. इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (IPPB) ने सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए वेकन्सी निकाली है. इनके लिए आवेदन 20 जुलाई से ही शुरू हो गए थे.

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 थी, अब इसे बदल कर 17 अगस्त 2024 कर दिया गया है. आवेदन www.ippbonline.com पर ऑनलाइन किये जा सकते है.

IPPB Bank Manager Vacancy Details, शैक्षणिक योगयता, आयु सीमा, सैलरी

पद का नामवैकेंसीशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा (वर्ष)सैलरी (रुपये प्रति माह)
जनरल मैनेजर01बी.ई/बीटेक/एमसीए/आईटी पोस्ट ग्रेजुएशन/CA/बीएससी/एमबीए/ग्रेजुएट आदि35-551,77,146 – 4,36,271
असिस्टेंट जनरल मैनेजर02बी.ई/बीटेक/एमसीए/आईटी पोस्ट ग्रेजुएशन/CA/बीएससी/एमबीए/ग्रेजुएट आदि30-501,77,146 – 4,36,271
सीनियर मैनेजर06बी.ई/बीटेक/एमसीए/आईटी पोस्ट ग्रेजुएशन/CA/बीएससी/एमबीए/ग्रेजुएट आदि26-381,77,146 – 4,36,271

IPPB Bank Recruitment: आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

श्रेणीविवरण
चयन प्रक्रियाबिना किसी एग्जाम के सीधे इंटरव्यू के जरिए चयन
आवेदन शुल्क (रुपये)अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी: 150 रुपये
अन्य सभी वर्ग: 750 रुपये

IPPB Bank Manager Recruitment 2024 Official Notification

Leave a Comment