BRO Bharti 2024 Date Apply Online 2024: सड़क सुरक्षा संगठन (BRO) ने अलग अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है. 400 से ज़यादा पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन कब से करना है, कहा करना है, कितनी वेकन्सी है, ऐज लिमिट क्या है, ये सब जानकारी हम आपके साथ निचे साझा कर रहे है.
10th Pass Latest Govt Jobs BRO: Vacancy List
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) भारत सरकार के अंतर्गत आता है. ये एक सरकारी संगठन है. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो BRO आपके लिए एक शनदार मौका लाया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने टेक्निकल पदों के लिए 400+ वैकेंसी निकाली है. ये सभी वेकन्सी सिर्फ पुरुष उम्मेदवारों के लिए हो रही है.
आवेदन 10 August से शुरू हो गए है. आवेदन करने के लिए आपको बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.bro.gov.in/login पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा। निचे हमने पोस्ट वाइज वेकन्सी की डिटेल्स दे रखी है.
पद का नाम | वैकेंसी |
ड्राफ्ट्समैन | 16 |
सुपरवाइजर | 02 |
टर्नर | 10 |
मैकेनिस्ट | 01 |
ड्राइवर मैकेनिस्ट ट्रांसपोर्ट (OG) | 417 |
ड्राइवर रोड रोलर | 02 |
ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी (OG) | 18 |
कुल | 466 |
BRO Vacancy 2024 Eligibility, Age Limit, and Education Qualification
श्रेणी | विवरण |
---|---|
उम्र सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 27 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, पीएसटी/पीईटी, ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से) |
अन्य योग्यता | पद के अनुसार संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट |
ड्राइवर पद के लिए आवश्यक योग्यता | हैवी मोटर व्हीकल (HMV) लाइसेंस |
BRO Vacancy 2024 Notification PDF