MP ITI TO Vacancy 2024: अब 10वीं पास बन सकते है मध्य प्रदेश सरकार मे अफसर, यहाँ करे आवेदन

MP ITI TO Vacancy: मध्य प्रदेश एंप्लॉय सिलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने 10वी पास विद्यार्थियों के लिए आईटीआई ट्रेनी ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है. आवेदन 9 अगस्त से शुरू हो गई. इस सरकारी भर्ती (sarkari naukri) की पूरी प्रक्रिया हम आपको निचे बता रहे है.

MPESB ITI TO Recruitment 2024

10वी पास उम्मीदवार सीधे सरकारी विभाग मे अफसर नहीं बन सकते। सरकारी विभाग मे अफसर बनने के लिए या तो सालों का एक्सपेरिस चाहिए होता है, या फिर कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री। पर अब ऐसा नहीं है.

मध्य प्रदेश एंप्लॉय सिलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने आईटीआई ट्रेनी ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे है. इसमे online apply करने के लिए उमीदवार को सिर्फ दसवीं पास होना चाहिए। आवेदन की आखरी तारीख 23 अगस्त 2024 है. आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकते है. इस तारीख के बाद आवेदन नहीं स्वीकारे जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर विजिट कर अभी कर सकते है.

MP ITI TO Vacancy Details 2024

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ये ट्रेनी ऑफिसर की भर्ती 450 पदों के लिए हो रही है. भर्तियां अलग अलग ट्रेड के लिए के लिए हो रही है. किस ट्रेड के लिए कितने पदों पर भर्तियां हो रही है ये निचे दिया गया है. और अधिक जानकारी के निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े.

MP ITI Training Officer Vacancy Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के लिए ज़रूरी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आपको निचे दी गई है.

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक
  • संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य
  • बीई/बीटेक/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग पोलिटेक्निक डिप्लोमा धारक भी आवेदन के योग्य हैं

MP ITI Training Officer Application Fees and Age Limit

विवरणसामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारएससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवार
न्यूनतम उम्र18 वर्ष18 वर्ष
अधिकतम उम्र40 वर्ष40 वर्ष (ऊपरी आयुसीमा में छूट)
आवेदन शुल्क₹560₹310

MP ITI Training Officer Salary

22100 से लेकर 70000 प्रति माह.

MP ITI Training Officer Exam date

30th September

MP ITI TO Recruitment 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment