Trainee Government Jobs 2024 Apply Online: एनपीसीआईएल ने फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार ये भर्ती स्टिपेन्ड ट्रेनी ऑपरेटर और ट्रेनी मेंटेनर के लिए हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन की उम्र सीमा, सैलरी, एप्लीकेशन फीस, योग्यता और बाकि जानकारी निचे हम आपके साथ शेयर कर रहे है.
NPCIL Recruitment 2024 Vacancy Information
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) म नौकरी पाना एक सपना सच करने जैसा है. ये सुनहरा मौका NPCIL आपको फिरसे दे रहा है. NPCIL ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी मेंटेनर पर भर्ती निकली है.
आवेदन 22 अगस्त से शुरू होने वाले है. आवेदन की आखरी तारीख 11 सितंबर 2024 है. आपको आवेदन www.npcilcareers.co.in पर करना है.
कुल मिला कर 279 पदों (sarkari नौकरी) के लिए अवेदन होने है. इन मेसे 153 भर्तियां स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) के लिए हो रही है. स्टाइपेंड्री ट्रेनी मेंटेनर (ST/TN) के कुल 126 पद भरे जाने है.
NPCIL Government Jobs: कौन कर सकता है आवेदन?
अगर आप इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है तो आपको 10वीं, 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आपके पास आईटीआई डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए ओफ्फिसल नॉटिफिकेशन जरूर पढ़े.
10th Pass Government Jobs: क्या है आवेदन शुल्क
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
सामान्य अभ्यर्थी | 100 रुपये |
एससी/एसटी अभ्यर्थी | निशुल्क |
पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थी | निशुल्क |
एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी | निशुल्क |
NPCIL Trainee Vacancy 2024: सैलरी और चयन प्रक्रिया
विवरण | जानकारी |
---|---|
वेतन | 20,000-22,000 रुपये प्रति माह |
चयन प्रक्रिया | सीबीटी टेस्ट और इंटरव्यू |
NPCIL ITI Vacancy 2024: उम्र सीमा
अगर आपको इस भर्ती मे शामिल होना है तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।