UP Assistant Professor Recruitment 2024: बिना एग्जाम के बने यूपी यूनिवर्सिटी मे लेक्चरर और प्रोफेसर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में असिस्टेंट, असोसिएट और प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है. ये एक सरकारी नौकरी है. सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है. वेकन्सी डिटेल्स, आवेदन की आखरी तारीख, सैलरी, ऐज लिमिट, योग्यता की सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी.

Assistant Professor Vacancy 2024 (Teaching Jobs)

क्या आप प्रोफेसर बनना चाहते है? वो भी सरकारी कॉलेज मे? अगर हां, तो ये नौकरी आपके लिए ही है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) मे प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकन्सी का रिक्रूटमेंट आ गया है.

आवेदन चालू हो गए है. आवेदन के लिए आपको संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर जाना होगा. वह जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. प्रोफेसर के लिए 17 सितंबर, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18 सितंबर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 19 सितंबर आवेदन के लिए आखरी तारीख रखी गयी है. इस तारीख के बाद आवेदन लिंक expire हो जाएगी.

Government Jobs 2024: Assistant Professor Vacancy Details

यहां उत्तर प्रदेश में आईआईआईटी इलाहाबाद में फैकल्टी के पदों की रिक्तियों की जानकारी हिंदी टेबल के रूप में प्रस्तुत की गई है:

पद का नामपदों की कुल संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर47
एसोसिएट प्रोफेसर44
प्रोफेसर56
कुल147

Assistant Professor Vacancy: ऐज लिमिट, सैलरी, एप्लीकेशन फीस, एलिजिबिलिटी

पद का नामपदों की कुल संख्याआवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभवन्यूनतम उम्रसैलरीआवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर47संबंधित क्षेत्र/विषय में पीएचडी और आवश्यक टीचिंग एक्सपीरियंस18 वर्ष10, 11 & 12 पे लेवल के मुताबिक प्रति माहसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1180, अन्य आरक्षित वर्ग: निशुल्क
एसोसिएट प्रोफेसर44संबंधित क्षेत्र/विषय में पीएचडी और अपेक्षित टीचिंग एक्सपीरियंस18 वर्ष13 A2 पे लेवल के मुताबिक प्रति माहसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1180, अन्य आरक्षित वर्ग: निशुल्क
प्रोफेसर56संबंधित क्षेत्र/विषय में पीएचडी और अनुभव की अधिक आवश्यकता18 वर्ष14 A पे लेवल के मुताबिक प्रति माहसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1180, अन्य आरक्षित वर्ग: निशुल्क
कुल147

Assistant Professor Selection Process

इस भर्ती के लिए आपको जो written exam नहीं देना होगा. सिलेक्शन सीधे इंटरव्यू बेसिस पे होगा.

IIIT Assistant Professor Recruitment 2024 Notification

Leave a Comment