SSC Stenographer 2024 Vacancy: 2006 पदों के लिए 12वी पास यहाँ से अभी करे अप्लाई

SSC Steno 2024 Apply Online Here ( Central Government Job): सरकारी नौकरी का सपना आज देश का लगभग हर युवा देखता है. और अगर वो नौकरी सेंट्रल गवर्नमेंट की हो तो फिर क्या ही कहना. अगर आप भी ये सपना देखते है, तो तैयार हो जाइये। एसएससी की तरफ से SSC Steno Notification 2024 आ गया है. इस notification के तहत 2024 स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया चालू हो गयी. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पे रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है. एसएससी स्टेनो के लिए उम्र सीमा, सैलरी, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एप्लीकेशन की आखरी तारीख और अभी सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी.

SSC Stenographer Vacancy 2024

SSC Stenographer Recruitment 2024: हर साल की तरह इस साल भी Staff Selection Commission (SSC) ने स्टेनोग्राफर (SSC Steno 2024 Notification) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया से स्टेनो ग्रेड सी और डी के पदों को भरा जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया 26 July से चालू हो गई है. कुल 2006 steno vacancy को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार कृपया कर के 17 अगस्त 2024 रात 11 बजे तक आवेदन कर दे. स्टेनो भर्ती का फॉर्म सबमिट करने की आखरी तारीख 18 अगस्त 2024 है।

SSC Stenographer Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

SSC Steno भर्ती मे कौन कौन हिस्सा ले सकता है और क्या योग्यता चाहिए वो निचे टेबल मै दिया गया है.

श्रेणीशैक्षिक योग्यताट्रांसक्रिप्शन स्पीड (अंग्रेज़ी)ट्रांसक्रिप्शन स्पीड (हिंदी)
स्टेनोग्राफर ग्रेड D12वीं पास50 मिनट65 मिनट
स्टेनोग्राफर ग्रुप C12वीं पास40 मिनट55 मिनट

SSC Stenographer Recruitment 2024 Application Fees

SSC Steno (Sarkari naukri) के लिए अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग फीस है. निचे टेबल मे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹100
महिलाएं और अन्य आरक्षित वर्गनिशुल्क
पहली बार करेक्शन फीस₹200
दूसरी बार करेक्शन फीस₹500

SSC Stenographer Recruitment 2024 Age Limit

SSC Steno मई कौन कौन किस उम्र तक आवेदन कर सकता है ये आपको निचे टेबल से स्पष्ट पता चल जायेगा.

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयुआयु में छूट
स्टेनोग्राफर ग्रेड D18 वर्ष27 वर्षआरक्षित वर्गों के लिए छूट
स्टेनोग्राफर ग्रुप C18 वर्ष30 वर्षआरक्षित वर्गों के लिए छूट

SSC Stenographer Recruitment 2024 Salary

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन सेना के इन पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर मासिक वेतन 9,300 – 34,800 दिया जाएगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन मैं इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.

SSC Stenographer Vacancy Online Apply कैसे करे?

Online apply करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले तो आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाये।
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब जब आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है तो लॉगइन करके एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • सारी जानकारी फॉर्म मई सही सही भर दे.
  • अब फॉर्म को एक बार चेक करके आप्लिकेशन फीस भर दे.
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकल ले.

SSC Stenographer Vacancy 2024 Apply Start Date

26 July

SSC Stenographer Vacancy 2024 Last Date To Apply

18 AUGUST

SSC Stenographer Government Job 2024 Official Notification

डाउनलोड करें

SSC Stenographer Vacancy 2024 Apply Kaha Kare

यहां से करें

SSC Steno 2024 Sarkari Bharti: Important Dates

कार्यतारीख
आवेदन शुरू26 जुलाई 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख17 अगस्त 2024 (रात 11 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख18 अगस्त 2024
फॉर्म में सुधार27-28 अगस्त 2024
सीबीटी परीक्षा तिथिअक्टूबर/नवंबर 2024

Leave a Comment