SSC CGL 2024: अब 27 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है 17 हजार पदों के लिए

SSC CGL 2024 के लिए अप्लाई करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है. SSC ने CGL 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करनी की आखरी तारीख आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 27 जुलाई की रात 11 बजे तक SSC CGL का रजिस्ट्रेशन कर सकते है. साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 100 रूपए भरने की आखरी तारीख बी बढ़ा कर 28 जुलाई कर दी गयी है. SSC CGL vacancy से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गयी है.

SSC हर साल केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों मई होने वाली भर्ती के लिए एक परीक्षा हर साल करवाता है. उस परीक्षा को SSC CGL कहते है. ये परीक्षा SSC CGL उम्मदवारो के लिए होती है. इस साल कुल SSC CGL से अधिक पदों पर भर्ती के लिए CGL 2024 को कंडक्ट किया जा रहा है. 24 जून से SSC CGL 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. वैसे तो अप्लाई करने की आखरी तारीख 25 जुलाई थी. पर अब उससे बढ़ा कर 27 जुलाई कर दिया गया है.

अगर आपको लगता है आपने एप्लीकेशन फॉर्म गलत भर दिया है तो उम्मीदवार 10 से 11 अगस्त (रात 11 बजे) तक फॉर्म मे सुधर कर सकते है.

SSC CGL 2024: कहा करे apply?

अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण है और अगर आपकी उम्र १८ से २७ साल के बीच है तो आप SSC CGL 2024 vacancy के लिए अप्लाई कर सकते है.

अप्लाई करने के लिए आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाना होगा. वहा आपको पहले लॉगिन करना होगा. उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. आखिर मे आपको रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पे १०० रूपए जमा करने होंगे. सभी महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC, ST, PwBD और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

SSC CGL 2024 Vacancy List

डिपार्टमेंटपद का नाम
इंडियन ऑडिट एंव अकाउंट डिपार्टमेंटअसिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विसअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
रेलवे मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
विदेश मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
AFHQअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
अन्य विभाग और संगठनअसिस्टेंट, टैक्स असिस्टेट
CBDTGST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टर
प्रवर्ततन निदेशालयराजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी
CBIसब इंस्पेक्टर
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोइंस्पेक्टर (SI)/ सब इंस्पेक्टर (ASI)
इंडियन कोस्ट गार्डइंस्पेक्टर
NCLATअसिस्टेंट
NHRCरिसर्च असिस्टेंट
ऑफिसर C& AGडिवीजनल अकाउंट
NIAसब इंस्पेक्टर
M/O Statistics & Program Implementationजूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडियास्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II
Offices under C&AGऑडिटर
अन्य मंत्रालय और विभागअकाउंट/ जूनियर अकाउंट
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयसीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क
सेंट्रल गर्वनमेंट ऑफिसरसीनियर सेक्ट्रेरिएट असिस्टेंट
CBICटैक्ट असिस्टेंट

SSC CGL Exam 2024 Apply Online

Click Here

SSC CGL Exam 2024 Notification Link

Click Here

Leave a Comment