SBI Officer (Sports Quota) Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी 85000 सैलरी

SBI Recruitment 2024: बैंक में Sarkari naukri (बैंक जॉब) करना आज कल हर किसी का सपना बन गया है. बैंक मैं नौकरी वो भी government bank मैं काफी अच्छी नौकरी मानी जाती है. इसी सेक्टर मे नौकरी ढूंढ रहे युवाओ क लिए एक अच्छी खबर है. SBI नै हाल ही मे ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) पोस्ट क लिए sbi bank vacancy निकली है.

जैसे ही आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पे जायेंगे तो आपको बैंक भर्ती का ऑफिसियल नोटफिकेशन दिख जायेगा. ये भर्ती ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों को भरने के लिए निकाली गयी है. Vacancy के लिए online apply करने ki last date 14 August है. आगे हम ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी शेयर करेंगे.

SBI Officer (Sports Quota) Vacancy 2024 और Salary

एसबीआई में चयन होने पर मिलेगी सैलरी.

पद का नाममासिक वेतन (रुपये)
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)85,920
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)64,480

SBI Recruitment 2024: कुल मिला कर 68 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया से भरा जायेगा. किस पोस्ट के लिए कितनी vacancy है ये आपको निचे टेबल के माध्यम से पता चल जायेगा.

ज़रूर, यहाँ दी गई जानकारी को तालिका (टेबल) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

पद का नाममासिक वेतन (रुपये)पदों की संख्या
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)85,92017
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)64,48051
कुल पदों की संख्या68

SBI Recruitment 2024 Application Fees

SBI भर्ती 2024 (सरकारी नौकरी) का हिस्सा बन ने के लिए अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग उम्मीदवारों को 750 रूपए फीस क तौर पर देने होंगे. फीस भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं जमा करना है.

SBI Recruitment 2024 Age Limit

ज़रूर, यहाँ दी गई जानकारी को तालिका (टेबल) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

पद का नामन्यूनतम आयुसीमा (वर्ष)अधिकतम आयुसीमा (वर्ष)
ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)2130
क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)2028

SBI Recruitment 2024 Education Qualification

आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
पिछले 3 वर्षों में संबंधित खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो
जिला स्तर की प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया हो
अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो
संयुक्त विश्वविद्यालय टीम के सदस्य रहे हों

SBI Officer Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?

SBI ने एप्लीकेशन प्रोसेस बोहोत ही सरल बना राखी है.

सबसे पहले आपको sbi.co.in/web/careers इस साइट पर जाना है.
“विज्ञापन संख्या: CRPD/SCO/2024-25/07 के तहत एसबीआई धन प्रबंधन के लिए अनुबंध के आधार पर विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की नियुक्ति” ये वाले लाइन पर क्लिक करे.
फिर वह आपको अप्लाई का ऑप्शन देखेगा। उस पर क्लिक करे.
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
उसमे सारी जानकारी आप भर के सरे डोक्युमेन्ट्स अपलोड कर दे.
आखिर मे एक बार पूरा फॉर्म चेक करके आवेदन फीस जमा कर दे.
अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले.

SBI Officer (Sports Quota) Recruitment 2024 Apply Start Date

आवेदन प्रक्रिया चालु हो गई है. इसलिए आप जल्द से जल्द फॉर्म भर के जमा कर दे.

SBI Officer (Sports Quota) Recruitment 2024 Last Date To Apply

अप्लाई करने की आखरी तारीख 14 August है.

SBI Recruitment (Sports Quota) 2024 Official Notification

डाउनलोड करें

SBI Recruitment (Sports Quota) 2024 Apply Kaha Kare

यहां से करें

Leave a Comment