RRB JE Recruitment 2024: 44,900 रूपए की मिलेगी सैलरी जूनियर इंजीनियर को

RRB JE Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे जेई (Indian Railway Junior Engineer) 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है. इस बार (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर समेत विभिन्न पदों पर Sarkari railway job की vacancy निकाली है. Registration process indianrailways.gov.in पर 30 जुलाई चालू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 से पहले apply कर दे.

RRB JE Recruitment 2024 Application Fees

Application form भरते वक़्त ध्यान रखे की सारी जानकारी सही तरह से भरी गयी है. एक बार form submit करने क बाद उसमे बदलाव करना बोहोत मुश्किल हो जायेगा. एक बार पुरे फॉर्म को चेक कर के ही फीस भरना है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये की फीस राखी गयी है. महिला और आरक्षित वर्गों के लिए एप्लिकेशन फीस 250 रूपए रखी गयी है.

RRB JE Various Post Vacancy Notification 2024

PostVacancy
केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च एंड मैटेलर्जीकल सुपरवाइजर/रिसर्च17
जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरीटेडेंट, कैमिकल एंड मैटेलर्जीकल असिस्टेंट 7934
7934
कुल7951
RRB JE Recruitment 2024

RRB JE Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)


इस recruitment मैं शामिल होने क लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए. उम्र 1 january 2025 की तारीख को ध्यान मे रख कर गिनी जाएगी.


RRB JE Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?

RRB JE Recruitment 2024 Online Apply करना बोहोत ही आसान है. सबसे पहले RRB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इस्स के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे. Application form मे सारी जानकारी सही सही भरे बिना किसी गलती के. सारी जानकारी भरने के बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. आखिर मैं application fees (आवेदन शुल्क) भर के फॉर्म को सबमिट कर दे. अब एप्लीकेशन फॉर्म को save कर ले या प्रिंट आउट ले ले.

RRB JE Recruitment 2024 Apply Start Date

30 जुलाई.

RRB JE Recruitment 2024 Apply Online Last Date (आवेदन की अंतिम तिथि)


29 अगस्त 2024 शाम 4 बजे तक.

Leave a Comment