RBI Grade B Officer Recruitment 2024: बने रिज़र्व बैंक मैं अफसर, यहाँ करें अप्लाई

RBI Recruitment 2024, Government Jobs Apply Online: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड बी के लिए भर्ती की घोषणा की है. बैंक मे नौकरी का सपना देखने वालो के लिए यह एक सुनहरा मौका है. आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 25 July से चालू हो गए है.

RBI Grade B Officer Recruitment 2024

सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है. इसी सपने को अब आप सच कर सकते है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिसर्स ग्रेड बी (RBI Officers Grade B) के लिए भर्ती निकाली है.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है उन्हें आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाके आवेदन करना होगा. आवेदन 25 जुलाई से चालू हो गए है. आवेदन करने की आखरी तारीख 16 अगस्त 2024 शाम 6 बजे तक रखी गई है. कृपया इस तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले.

Latest Government Jobs 2024 Vacancies

90 से ज्यादा पदों पर vacancy निकाली गई है. निचे टेबल मे हमने आपको केटेगरी के हिसाब से वेकन्सी की जानकारी दी है.

पद का नामवैकेंसी
ऑफिसर ग्रेड बी (सामान्य)66
ऑफिसर ग्रेड बी (DEPR)21
ऑफिसर ग्रेड बी (DSIM)07

RBI 2024 Recruitment Age Limit

उम्मदवारो की उम्र तय मानकों के हिसाब से होनी चाहिए।  न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

RBI Grade B Officer Government Jobs Application Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क (रुपये)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लयूएस850
अनुसूचित जाति100
अनुसूचित जनजाति100
पीएच अभ्यर्थी100

RBI Officer 2024 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारो का सलेक्शन written exam से किया जायेगा।

RBI Grade B Officer 2024 Vacancy: शैक्षिक योग्यता

निचे टेबल मे आपको पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता की जानकारी दी गयी है.

पद का नामयोग्यता
ऑफिसर ग्रेड बी (सामान्य)न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
ऑफिसर ग्रेड बी (DEPR)फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री/PGDM/MBA
ऑफिसर ग्रेड बी (DSIM)स्टैटिस्टिक/मैथ्स में मास्टर की डिग्री, सभी सेमेस्टर में न्यूनतम 55% अंकों के साथ

RBI Grade B Officer Recruitment 2024 Apply: यहाँ करे आवेदन

यहाँ करें

RBI Grade B Officer Recruitment 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment