NTPC Recruitment 2024: 10वी पास पाए 50000 तक की सैलरी

NTPC Recruitment 2024: 10वीं पास और ITI उम्मीदवार जो काम करने की इच्छा रखते है उन लोगो के लिए एक खुशखबरी है. 10वीं पास और ITI वालो के लिए एनटीपीसी (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी खनन लिमिटेड (NML) ने कोयला खनन में माइनिंग, ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिकल सुपरवाइजर समेत अन्य ढेरों पदों पर sarkari naukri की घोषणा की है. इस NTPC Vacancy से 144 रिक्त पदों को भरा जायेगा. जो भी कैंडिडेट इन NTPC Vacancy (सरकारी नौकरी) के लिए अप्लाई करना चाहते है, वो ntpc की website careers.ntpc.co.in पर जाके आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आख़री तारीख 5 अगस्त 2024 है. इससे पहले सभी उमीदवार आवेदन कर दे.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन हम आपके साथ निचे शेयर कर रहे है. और भी जानकारी हम आपके साथ निचे साझा कर रहे है.

NTPC Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

NTPC Recruitment 2024 के तहत बोहोत सारे अलग अलग पदों पर वेकन्सी निकाली गई है. कुल 144 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

पद का नामवैकेंसी
माइनिंग ओवरमैन67
मैगजीन इंचार्ज9
मैकेनिकल सुपरवाइजर28
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर26
वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्चर8
जूनियर माइन सर्वेयर3
माइनिंग सरदार3
कुल144
NTPC Vacancy List

NTPC Recruitment 2024 ऐज लिमिट

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: अधिसूचना की तिथि के अनुसार 40 वर्ष
आयु में छूट: ओबीसी: 3 वर्ष, एससी/एसटी: 5 वर्ष, PwBD: 10 वर्ष
और अधिक जानकारी के लिए एक बार निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले.

NTPC Recruitment 2024 Salary

पद का नाममासिक वेतन (INR)
माइनिंग सरदार40,000 रुपये
अन्य सभी पद50,000 रुपये
NTPC Recruitment 2024 Salary

NTPC Vacancy 2024 Apply Online

जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती प्रक्रिय मे हिस्सा लेना चाहते है, वो निचे दिए गए तरीके से online apply कर सकते है.
• सबसे पहले NTPC के वेबसाइट https://jobapply.in/nml2024/ पर जाए.
• अब वह पर आपको ntpc mining bharti की लिंक दिखेगी. उसे क्लिक करे.
• अब आपको ‘Click here for Apply Online‘ का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करे.
• अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू करे. सारी जानकारी सही तरीके से भरे.
• सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म को भर के एक बार चेक करले.
• आखिर मे आवेदन शुल्क जमा कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
• अपने रिकॉर्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले ले.

NTPC Recruitment 2024 Last Date To Apply

5 AUGUST

NTPC Vacancy 2024 Official Notification

डाउनलोड करें

NTPC Vacancy 2024 Apply Kaha Kare

यहां से करें

1 thought on “NTPC Recruitment 2024: 10वी पास पाए 50000 तक की सैलरी”

Leave a Comment