JSSC Steno Vacancy 2024: झारखंड में स्टेनोग्राफर की निकली वेकन्सी, 82,000 तक मिलेगी Salary

JSSC Steno Recruitment 2024 Apply Now: झारखंड सरकार ने सचिवालय के लिए स्टेनोग्राफर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस sarkari naukri सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गयी है.

JSSC Stenographer Bharti 2024

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओ के लिए खुशखबरी लायी है. JSSC ने झारखंड सचिवालय मे स्टेनो के पदों के लिए एक भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2024 से शुरू होगी।

आवेदन जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से किये जा सकेंगे। आवेदन की आखरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 रखी गयी है. इसके बाद कोई भी आवेदन नहीं स्वीकारे जायेंगे। फॉर्म मे सुधर 7 से 10 अक्टूबर तक किये जा सकते है.

JSSC Stenographer Vacancy 2024 Eligibility and Education Qualification

श्रेणीकैटेगरी वाइज डिटेल्सशैक्षिक योग्यता
अनारक्षित182ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
अनुसूचित जनजाति118ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
अनुसूचित जाति45ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
अन्य पिछड़ा वर्ग (अनु-I)37ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
पिछड़ा वर्ग (अनु-II)27ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
ईडब्ल्यूएस45ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
कुल454ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण

JSSC Stenographer Notification 2024: उम्र सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क

श्रेणीआयु सीमासैलरीआवेदन शुल्क
अनारक्षितन्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹100 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)
अनुसूचित जनजातिन्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹50 (एससी/एसटी)
अनुसूचित जातिन्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹50 (एससी/एसटी)
अन्य पिछड़ा वर्ग (अनु-I)न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹100 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)
पिछड़ा वर्ग (अनु-II)न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹100 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)
ईडब्ल्यूएसन्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-4, ₹25,500-₹81,100/-₹100 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)

JSSC Stenographer Notification 2024

Leave a Comment