JPSC Forest Officer Recruitment 2024: 34800 मिलेगी सैलरी, यहाँ करे अप्लाई

JPSC Forest Officer Recruitment 2024: वन विभाग झारखंड ने फोरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. www.jpsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार जाके अप्लाई कर सकते है. फोरेस्ट रेंज ऑफिसर की सैलरी, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और बाकी सभी चीज़े निचे बताएँगे.

JPSC Forest Officer Recruitment 2024

JPSC Forest Vacancy 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड वन सेवा के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) भर्ती निकाली है. जो भी हमारे योग्य उम्मीदवार अप्लाई करने कहते है www.jpsc.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है.

आवेदन की प्रक्रिया 29 July से आरंभ हो चुकी है. ध्यान रखे की आवेदन करने की अंतिम तिथि और समय 10 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक है. कृपया इस तर्रिख से पहले जाके एप्लीकेशन फॉर्म भर दे. हां, पर परीक्षा की फीस भरने की आखरी तारीख 11 अगस्त है.

Van Vibhag Bharti 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के द्वारा जो ये भर्ती हो रही है उसमकि कुल मिलर 170 पद है. category wise vacancy निचे दी गयी है.

श्रेणीफॉरेस्ट रेंजर वैकेंसी
अनारक्षित श्रेणी79
ईडब्ल्यूएस16
एसटी01
एसटी47
ईबीसी-I15
बीसी-II12
कुल170

Forest Officer Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती मे शामिल होने के लिए उम्र की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्र की छूट के लिए एक बार पढ़ ले.

Forest Range Officer Bharti 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

जो भी इस वन विभाग की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है उसे निचे दिए गए मानकों पर खरा उतरना होगा.

पद का नामपद की संख्याआवश्यक योग्यता
वन क्षेत्र पदाधिकारीघट-बढ़ सकती है– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (कृषि, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, पशुपालन एंव पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, फॉरेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक, बायोलॉजी आदि)
– सिविल, मैकेनिकल, एंव कैमिकल इंजीनियर की डिग्री

Forest Officer Vacancy 2024 Physical: शारीरिक योग्यता

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग शारीरिक योग्यता रखी गई है.. निचे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

  • ऊंचाई (पुरुष) – 163 सेमी, एसटी – 152.5 सेमी
  • ऊंचाई (महिला)- 150 सेमी, एसटी- 145 सेमी
  • सीना- 79 सेमी (5 सेमी फुलाना)
  • शारीरिक परीक्षण पुरुष- 04 घंटे में 25 कि.मी पैदल चलना
  • महिला- 4 घंटे में 14 कि.मी पैदल चलना

Jharkhand Govt Jobs: कितनी मिलेगी सैलरी

पीबी-II- 9300-34800 (ग्रेड Pay – 4200) (Level-6)

Forest Officer Vacancy 2024: एप्लीकेशन फीस

अलग अलग श्रेणी के विद्यार्थियो के लिए अलग अलग फीस राखी गई है. निचे आपको दी गई है.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस600 रुपये
एससी/एसटी (राज्य के)150 रुपये

JPSC Forest Officer Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार, मेडिकल एग्जाम।

Forest Officer Vacancy 2024 यहाँ अप्लाई करे

अप्लाई करे

Forest Officer Vacancy 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Forest Officer Vacancy 2024 Last Date To Apply

10 अगस्त 2024

Leave a Comment