Haryana Police Constable Vacancy: हरियाणा मे 5600 पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती, यहाँ पढ़े सारी जानकारी

Haryana Police Constable Vacancy 2024: एचएसएसएससी (HSSC) ने हरियाणा सरकार मे जीडी कांस्टेबल (Haryana Police GD Constable Vacancy 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये नौकरियाँ दोनों पुरुष और महिलाओ के लिए है. कुल मिला कर 5600 पदों पे ये बम्पर भर्ती निकाली गयी है. आइये जानते है इस भर्ती के बारे मे.

Haryana Police Constable Recruitment 2024

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिया हरियाणा सरकार एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग मे Constable vacancy निकाली है. ये भर्तियां दोनों पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए हो रही है. फील हाल आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

इस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा. आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2024 तय की गयी है. आवेदन सिर्फ एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ही किये जा सकते है.

Haryana Police Constable Vacancy 2024: पदों की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता

पदवैकेंसीशैक्षिक योग्यता
पुरुष कांस्टेबल (GD)400010+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
महिला कांस्टेबल (GD)60010+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
पुरुष कांस्टेबल (इंडियन रिजर्व बटालियन)100010+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
कुल560010वीं कक्षा तक हिंदी और संस्कृति विषय अनिवार्य

Haryana Police Constable Salary, Age Limit 2024

पदआयु सीमासैलरी
पुरुष कांस्टेबल (GD)न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्षपे स्केल लेवल 3, ₹21,700/-
महिला कांस्टेबल (GD)न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्षपे स्केल लेवल 3, ₹21,700/-
पुरुष कांस्टेबल (इंडियन रिजर्व बटालियन)न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्षपे स्केल लेवल 3, ₹21,700/-

Haryana Police Constable Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया, शारीरिक योग्यता

पदफिजिकल टेस्टचयन प्रक्रिया
पुरुष कांस्टेबल (GD)2.5 किलोमीटर की दौड़ 12.5 मिनट मेंCET के आधार पर शॉर्टलिस्ट, PST, PET, नॉलेट टेस्ट
महिला कांस्टेबल (GD)1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट मेंCET के आधार पर शॉर्टलिस्ट, PST, PET, नॉलेट टेस्ट
पुरुष कांस्टेबल (इंडियन रिजर्व बटालियन)2.5 किलोमीटर की दौड़ 12.5 मिनट मेंCET के आधार पर शॉर्टलिस्ट, PST, PET, नॉलेट टेस्ट

Haryana Police Constable Recruitment Notification

Leave a Comment