Jammu Kashmir Government Jobs 2024: कश्मीर की जन्नत मे करें सरकारी नौकरी, यहाँ करें आवेदन

JKPSC Recruitment 2024: जम्मू कश्मीर यहाँ धरती पर स्वर्ग है. हर कोई यहाँ जाना चाहता है. घूमना चाहता है. ये एक सपना है जो हर कोई पूरा नहीं कर पाता. अब आप सोचो की आपको सरकारी नौकरी मिल रही है. वो भी बिना written exam दिए. ऊपर से यह नौकरी जम्मू कश्मीर मे हो तो? आप अगर ये सपना देखते है तो खुश हो जाइये।

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) ने डॉक्टर के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्तियां पशुपालन विभाग और भेड़ पालन विभाग मे निकली है. ये भर्तियां वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों को भरने के लिए की जा रही है.

आवेदन की आखरी तारीख 25 August है. आवेदन https://jkpsc.nic.in/ पर किये जाना है.

JKPSC Veterinary surgeon Vacancy 2024: कितने [पदों पे होगी भर्ती

कुल मिला कर 176 पदों पर भर्ती होनी है. इनमे से पशुपालन विभाग मे 174, और भेड़ पालन विभाग मे 2 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्ती होनी है.

JKPSC Veterinary surgeon Vacancy Eligibility: शैक्षिक योग्यता

जिस किसी को भी इस sarkari naukri के लिए आवेदन करना है उसके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.वी एससी एंड ए.एच (B.V. Sc & A.H) डिग्री होना अनिवार्य हैं.

KPSC Veterinary Surgeon Vacancy Notification: ऐज लिमिट, सैलरी, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न

मानदंडविवरण
आयु सीमाअधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2024 के आधार पर आयु की गणना)। राज्य के आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट।
आवेदन शुल्क– सामान्य वर्ग: ₹1200
– आरक्षित वर्ग: ₹700
सैलरीलेवल 9: ₹52,700 – ₹1,66,700

KPSC Veterinary Surgeon Vacancy Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment