MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: एमपी मेडिकल मे मेडिकल अफसर के लिए निकली 800+ भर्ती, 15600 तक मिलेगी सैलरी

MPPSC MO Vacancy 2024 Apply Online: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल अफसर के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. कुल मिला कर 895 पदों पर वेकन्सी निकाली गयी है. आवेदन की लिंक, नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन डेट, सैलरी, और भी बाकि जानकारी निचे आपको विस्तार मे दी गयी है.

MPPSC Medical Officer Vacancy 2024: पदों की जानकारी

अगर आप एक डॉक्टर है तो आपके लिए एक खुशखबरी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल अफसर की भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया। रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी. आवेदक को mppsc.mp.gov.in पर जाके आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन की आखरी तारीख 29 सितंबर रखी गयी है.

मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर (MP Medical Officer) भर्ती मे कुल मिला कर 895 पद है. ये भर्तियां लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग करवा रहा है. अलग अलग श्रेणियों मे अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही है.

सामान्य श्रेणी के लिए 151, एससी (अनुसूचित जाति) के लिए 90, एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए 42, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 151, और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 82 पद आरक्षित हैं।

MPPSC MO Vacancy 2024: कौन कर सकता है आवेदन

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है उनके पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदक का मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन हो भी बोहोत ज़रूरी है. शैक्षिक योग्यता की और अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल रजिस्ट्रेशन जरूर देखे।

Government Medical Officer ऐज लिमिट, सैलरी, एप्लीकेशन फीस

मानदंडविवरण
आयु सीमा21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 40 वर्ष की उम्र पूरी न की हो। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी₹15,600 – ₹39,100 + ₹5,400 ग्रेड पे
आवेदन शुल्क– ₹250 मध्य प्रदेश के SC, ST, OBC (गैर क्रीमी लेयर), EWS, और दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए।
– ₹500 अन्य सभी श्रेणियों और मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए।

MPPSC MO Vacancy 2024 Notification

Leave a Comment