BECIL Lab Technician Recruitment 2024: आवेदन की आखरी तारीख 19 August, 36,000 तक मिलेगी Salary

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने लैब टेक्नीशियन, टेक्नीशियन (OT) और टेक्नीशियन (पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी) के पदों (sarkari naukri) पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की आखरी तारीख 19 अगस्त है. आवेदन ऑफलाइन मोड से किये जायेंगे. आवेदन की सारी जानकारी निचे डिटेल मे दी गई है.

BECIL Vacancy 2024: वेकन्सी डिटेल्स

BECIL मे कुल मिला कर 68 पदों को भरा जाना है. किन पदों के लिए कितनी भर्ती होनी है ये निचे टेबल मे दिया गया है.

पद का नामकुल पद
लैब तकनीशियन36
तकनीशियन (ओटी)30
तकनीशियन (पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी)2

BECIL Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

पद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभवआयु सीमा
लैब तकनीशियनमेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी/मेडिकल लैबोरेटरी साइंस में स्नातक की डिग्रीन्यूनतम 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की लैब में 2 वर्ष का अनुभव18 से 35 वर्ष
तकनीशियन (ओटी)ओटी टेक्नोलॉजी में बीएससी या विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्णएम्स में ओटीए ग्रेड में 5 वर्ष का कार्य अनुभव18 से 35 वर्ष
तकनीशियन (पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी)बी.एस.सी. पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेटक्लिनिकल पर्फ्यूजन में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव18 से 35 वर्ष

BECIL Recruitment 2024 Application Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक₹590
महिला उम्मीदवार₹590
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच₹295

BECIL Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

ये जो भर्तियां हो रही है वो पूरी तरह से ऑफलाइन मोड मे ही की जाएँगी। आवेदक को शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, और आवेदन पत्र निचे दिए गए पते पर 19 august या उससे पहले भेजना होगा।

पता – श्री सुशील कुमार आर्य, प्रोजेक्ट मैनेजर (एचआर), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL), BECIL भवन, C-56/A-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307

आखरी चयन आवेदक से मांगे गए डॉक्युमनेट्स के हिसाब से होगा. और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ज़रूर पढ़े.

BECIL Recruitment 2024 Notification

Leave a Comment