NCERT Recruitment 2024: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, यहाँ करें आवेदन

NCERT Vacancy Apply Online 2024: एनसीईआरटी ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. ncert.nic.in  की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार जाके अप्लाई कर सकते है. प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और बाकी सभी चीज़े निचे बताएँगे.

JPSC Forest Officer Recruitment 2024

NCERT Vacancy 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती निकाली है. जो भी हमारे योग्य उम्मीदवार अप्लाई करने कहते है ncert.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है.

आवेदन की प्रक्रिया 29 July से आरंभ हो चुकी है. ध्यान रखे की आवेदन करने की अंतिम तिथि और समय 16 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक है. कृपया इस तर्रिख से पहले जाके एप्लीकेशन फॉर्म भर दे.

Van Vibhag Bharti 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

NCERT (Sarkari Naukri) के द्वारा जो ये भर्ती हो रही है उसमकि कुल मिलर 123 पद है. पोस्ट के हिसाब से vacancy निचे दी गयी है.

पद का नामपद की संख्या
प्रोफेसर33
असिस्टेंट प्रोफेसर32
एसोसिएट प्रोफेसर58
कुल123

Forest Range Officer Bharti 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

जो भी इस वन विभाग की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है उसे निचे दिए गए मानकों पर खरा उतरना होगा.

पद का नामपद की संख्याआवश्यक योग्यता
वन क्षेत्र पदाधिकारीघट-बढ़ सकती है– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (कृषि, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, पशुपालन एंव पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, फॉरेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक, बायोलॉजी आदि)
– सिविल, मैकेनिकल, एंव कैमिकल इंजीनियर की डिग्री

Jharkhand Govt Jobs: कितनी मिलेगी सैलरी

पद का नामपद की संख्यावेतनमान (नया)वेतनमान (पुराना)
प्रोफेसर33अकादमिक स्तर 14, प्रारंभिक वेतन 1,44,200/-Rs. 37,400-67,000 + AGP-10,000
एसोसिएट प्रोफेसर58अकादमिक स्तर 13A, प्रारंभिक वेतन 1,31,400/-Rs. 37,400-67,000 + AGP-9,000
असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन32अकादमिक स्तर 10, प्रारंभिक वेतन 57,700/-Rs. 15,600-39,100 + AGP-6,000
कुल123

Forest Officer Vacancy 2024: एप्लीकेशन फीस

अलग अलग श्रेणी के विद्यार्थियो के लिए अलग अलग फीस राखी गई है. निचे आपको detail दी गई है.

श्रेणीआवेदन शुल्क
अनरिजर्व/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीनिशुल्क

Forest Officer Vacancy 2024: कैसे करें आवेदन?

सबसे से पहले आवेदन करता को आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना है.
वेबसाइट पे आपको लेटेस्ट न्यूज में भर्ती से रिलेटेड लिंक दिखेगी. उस पर क्लिक करे.
आपको अब रेजिट्रेशन बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे मांगी गयी जानकारी चेक करके भर दे.
एक बार और फॉर्म चेक करके आवेदन शुल्क भरके फॉर्म सबमिट कर दे.

Forest Officer Vacancy 2024 यहाँ अप्लाई करे

अप्लाई करे

Forest Officer Vacancy 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment