BPNL Recruitment 2024: 2200 से ज्यादा पदों पर 10वी पास से ग्रेजुएट तक के लिए मौका

BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार (ITBP) ने गौ संवर्धन विस्तारक, गो संवर्धन सहायक, और गौ सेवक पदों पर sarkari job की vacancy निकाली है. Registration process bharatiyapashupalan.com पर चालू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2024 से पहले apply कर दे.

BPNL Recruitment 2024 Application Fees

Application form भरते वक़्त ध्यान रखे की सारी जानकारी सही तरह से भरी गयी है. एक बार form submit करने क बाद उसमे बदलाव करना बोहोत मुश्किल हो जायेगा. एक बार पुरे फॉर्म को चेक कर के ही फीस भरना है. फॉर्म की फीस इस प्रकार है.

सेवा का नामफीस
गौ संवर्धन विस्तारक944 रुपये
गो संवर्धन सहायक826 रुपये
गौ सेवक708 रुपये
BPNL Recruitment 2024

गौ संवर्धन पद पर आवेदन के लिए 944 रुपये, गौ संवर्धन सहायक पर 826 रुपये और गौ सेवक भर्ती फॉर्म भरने के लिए 708 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.

BPNL Vacancy 2024

सेवा का नामवैकेंसी की संख्यामासिक लाभांश
गौ संवर्धन विस्तारक22526,000
गो संवर्धन सहायक62723,000
गौ सेवक135018,000
कुल2250——-
BPNL Recruitment 2024

BPNL Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)

इस recruitment मैं शामिल होने क लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. उम्र 1 january 2025 की तारीख को ध्यान मे रख कर गिनी जाएगी.

BPNL Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?

BPNL Recruitment 2024 Online Apply करना बोहोत ही आसान है. सबसे पहले RRB के ऑफिशियल वेबसाइट https://pay.bharatiyapashupalan.com/onlinerequirment पर जाएं. Application form मे सारी जानकारी सही सही भरे बिना किसी गलती के. सारी जानकारी भरने के बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. आखिर मैं application fees (आवेदन शुल्क) भर के फॉर्म को सबमिट कर दे. अब एप्लीकेशन फॉर्म को save कर ले या प्रिंट आउट ले ले.

BPNL Recruitment 2024 Last Date तो Apply (आवेदन की अंतिम तिथि)

5 अगस्त 2024.

BPNL Recruitment 2024 Official Notification

डाउनलोड करें

BPNL Recruitment 2024 Apply Kaha Kare

यहां से करें

Leave a Comment