RRC WCR Railway Recruitment 2024: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की तरफ से रेलवे मे अलग अलग पदों पर अपरेंटिस की भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क, कुल रिक्त पद, आवेदन की लिंक और अंतिम तारीख के बारे मे सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी।
West Central Railway Recruitment 2024
दसवीं के बाद सरकारी नौकरी (sarkari naukri) मिलना आसान नहीं होता. खासकर वो भी बिना लिखित परिक्शा या इंटरव्यू दिए. अगर आप ने 10वी पास कर ली है 50 प्रतिशत अंको के साथ तो आप के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका लायी है. पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 3317 अपरेंटिस (government job) के पदों के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2024 से चालू हो गई है.
www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आप आवेदन कर सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2024 है. इसके बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
WCR Apprentice Vacancy 2024: कितने पदों पे होगी भर्ती
ये जो भर्तियां रेलवे मे हो रही है अलग अलग डिवीज़न के लिए की जा रही है. कुल मिला कर ३३१७ खाली पद है. किस डिवीज़न के लिए कितनी vacancy है आपको निचे दिए गए टेबल मे दिख जायेगा। और अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़े.
डिवीजन | पदों की संख्या |
---|---|
जेबीपी डिवीजन | 1262 |
बीपीएल डिवीजन | 824 |
कोटा डिवीजन | 832 |
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन | 175 |
डब्ल्यूआरएस कोटा डिवीजन | 196 |
एचक्यू/जेबीपी डिवीजन | 28 |
ITI Railway Jobs: ऐज लिमिट
WCR Government Job Vacancy 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
श्रेणी | आयु सीमा | आयु सीमा में छूट |
---|---|---|
सामान्य | 15 से 24 साल | कोई छूट नहीं |
एससी/एसटी | 15 से 24 साल | 5 साल |
ओबीसी | 15 से 24 साल | 3 साल |
WCR Apprentice Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता | विवरण |
---|---|
दसवीं पास | कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ |
बारहवीं पास | कुछ पदों के लिए पात्र |
WCR Government Job Vacancy 2024: आवेदन फीस
श्रेणी | आवेदन फीस |
---|---|
सामान्य | 141 रुपए |
एससी/एसटी | 41 रुपए |
पीएच | 41 रुपए |
महिला उम्मीदवार | 41 रुपए |
West Central Railway Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए आपको कोई भी परीक्षा (government exam) नहीं देनी है. पूरी चयन की प्रक्रिया 10वीं और 12वीं के और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा मे मिले मार्क्स को ध्यान मे रख के की जाएगी।
West Central Railway Recruitment 2024 Official Notification
WCR Government Job Vacancy 2024 कहा आवेदन करे