Wrong UPI Payment कर दी है? अब क्या करें?

Wrong UPI Payment कर दी है? अब क्या करें?

आज कल UPI का ज़माना है.

अब भारत मे लगभग हर कोई किसी भी ट्रांसक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहा है.

ऐसे मे गलती से कभी कबार गागलति ट्रांसक्शन भी हो जाते है.

या तो गलत अमाउंट चला जाता है है गलत नंबर पे पैसा चला जाता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इसकी शिकायत कर रिफंड ले सकते है.

इसके लिए आपको NPCI पोर्टल पर जाना है.

वहा आप नाम, ईमेल, यूपीआई ट्रांजेक्शन डिटेल्स भरें.

अब आपको 'Incorrectly transferred to another account' वाला ऑप्शन चुनना है.

अगर आपने सारी जानकारी सही भरी है तो आपको आपका रिफंड मिल जायेगा.

ध्यान रखे, शिकायत गलत ट्रांसक्शन होने के 3 दिन के भीतर कर दे.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें