Tax Free Countries: 7 देश जहा आपको नहीं देना होता इनकम टैक्स

Tax Free Countries: 7 देश जहा आपको नहीं देना होता इनकम टैक्स

मोनाको - ये एक छोटासा यूरोप का देश है जहा आपको एक रूपए का भी इनकम टैक्स नहीं देना.

कतर - कतर अपने तेल के बिज़नेस के लिए जाना जाता है. यहाँ आपको टैक्स नहीं देना होता।

ओमान - ओमान एक खाड़ी देश है जिसकी सरकार अपने देश के नागरिको से टैक्स नहीं वसूलती।

द बहमास - ये देश अपने द्वीपों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप इस देश के नागरिक है तो आपको टैक्स नहीं देना है.

सऊदी अरब - ये एक उन्नत देश है, जो अब हर सेक्टर मे तेज़ी से प्रगति कर रहा है. यहाँ इनकम टैक्स नहीं है, पर अप्रत्यक्ष टैक्स है.

कुवैत - कुवैत की सारी इकॉनमी तेल निर्यात पे निर्भर है. यहाँ भी रहवासियो को टैक्स नहीं देना है.

यूएई - इस देश मे इनकम पर कोई डिरेक्ट टैक्स नहीं है. सरकार अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स)   से देश की इकॉनमी को मजबूत करती है.

केमैन आइलैंड्स - ये एक कैरेबियन देश है जो एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट भी है. यहाँ के लोगो को कोई इनकम टैक्स नहीं देना.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें