MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: 1.6 लाख तक की मिलेगी मदत

MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: 1.6 लाख तक की मिलेगी मदत

ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वालो के लिए एक खुसखबरी है.

बिहार, यूपी, एमपी और पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लोगो के लिए MGNREGA एक योजना लेके आया है.

इस योजना का नाम है MGNREGA पशु शेड योजना.

इस योजना के तहत आपको शेड बनाने के लिए 1.6 लाख रुपये तक दिए जायेंगे.

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आप के पास काम से काम २ पशु होने चाहिए.

पशुओ की संख्या के हिसाब से मदत दी जाएगी.

इस योजना मे पंजीकरण MGNREGA के तहत ही किया जा सकता हैं.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें