क्या आपका पैसा LIC मे unclaimed अमाउंट की तरह पड़ा हैं? जानिए कैसा क्लेम कर सकते है आप

क्या आपका पैसा LIC मे unclaimed अमाउंट की तरह पड़ा हैं? जानिए कैसा क्लेम कर सकते है आप

पहले के ज़माने मे लोग LIC मे ही इन्वेस्ट करते थे.

ये एक पालिसी खरीदने का एक सुरक्षित तरीका था.

कई बार लोग पॉलिसी खरीद कर अपने घर वालो को इसके बारे मे बताना भूल जाते थे.

अगर आपको भी चेक करना है की आपके घर वालो का अनक्लेम्ड अमाउंट LIC के पास है तो ये करना होगा.

सबसे पहले LIC की वेबसाइट पर जाये.

वहा 'Unclaimed Amounts of Policyholders' ऑप्शन पे क्लिक करे.

पॉलिसी नंबर, नाम, और अन्य जानकारी बॉक्स मे भर दे.

अब submit बटन दबाये.

आपको स्क्रीन पर अनक्लेम्ड राशि दिख जाएगी.

इसे क्लेम करने के लिए LIC ऑफिस में संपर्क करें और केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करें.

इस राशि को क्लेम करने के लिए आपके पास पॉलिसी धारक का आइडेंटिटी प्रूफ होना जरुरी है.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें