दुनिया के वो देश जिनके पास सबसे ज्यादा सोना है

दुनिया के वो देश जिनके पास सबसे ज्यादा सोना है

अमेरिका - अमेरिका के पास कुल मिला के 8200 टन सोना है. ये दुनिया मे सबसे ज़्यादा है.

जर्मनी - जर्मनी के पास अमेरिका से भी आधा मतलब 3353 टन सोना है.

इटली - इस लिस्ट तीसरा देश इटली है. उनकी सरकार के पास 2452 टन सोना है.

फ़्रांस फ्रांस के पास 2437 टन सोना है.

रूस - रूस के पास 2332 टन सोना है. ये इस लिस्ट मे पांचवा देश है.

चीन - इसके पास 2235 टन सोना है. जिसकी कुल कीमत 150,000 मिलियन डॉलर है.

स्विट्ज़रलैंड - इस सुन्दर देश के पास 1044 टन सोना है.

जापान - जापान के पास 845 टन सोना है.

इंडिया - भारत सरकार के पास कुल मिला कर 882 टन सोना है. मगर भारत के लोगो के पास 25,000 टन सोना है.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें