पहली बार घर खरीद रहे है? इन बातों का रखे ध्यान

पहली बार घर खरीद रहे है? इन बातों का रखे ध्यान

अगर आप अपना सपनों का घर खरीद रहे है इन बातों को नजर अंदाज़ ना करे.

सबसे पहले फॅमिली प्लानिंग, इनकम, और अपना बजट देख EMI निकाल ले.

घर का लोकेशन वो चुने जहा स्कूल, हॉस्पिटल, और मार्किट पास हो. इसके अलावा पानी और पक्की सड़क की भी जानकारी ले ले.

तुरंत घर न खरीदे कुछ प्रॉपटेरटीएस देख कर, घर वालो और दोस्तों से बात करके ही प्रॉपर्टी फाइनल करे.

नगर निगम या नाग पालिका मे जाके पता करे की प्रॉपर्टी किसकी है और कोई डिस्प्यूट तो नहीं.

बिल्डर का RERA रजिस्ट्रेशन और पुराने कामो को जांच ले.

रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी, की जानकारी ले ले और हो सकते तो बैंक मे लोन के लिए अप्लाई कर दे.

PM आवास योजना के लिए अपनी पात्रता एक बार जाँच ले.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें