भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें, बारिश के मौसम मे न जाये यहां

भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें, बारिश के मौसम मे न जाये यहां

पतरातू घाटी - ये पहाड़ी रास्ता झारखंड मे है. ये रास्ता 35 किलोमीटर लम्बा है.

किन्नौर रोड़ - ये एक बोहोत खतरनाक रोड है जो आपको हिमाचल मे किन्नौर जाते वक़्त पड़ेगा.

लेह-मनाली हाईवे - ये एक घुमाव से भरा रास्ता है जहा आपका सामना बर्फ और खाई से होगा.

ज़ोजिला दर्रा - ये रास्ता आपको श्रीनगर और लेह के बिच मिलेगा. यहाँ आये दिन गाड़िया खाई मे गिरी मिलती है.

चैंग ला दर्रा - ये रोड दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची सड़क है. ये रास्ता आपको लदाख मे मिलेगा.

माउंट आबू रोड - ये रोड आपको राजस्थान मे मिलेगा. यहां जैन और हिन्दू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थान है.

मुन्नार रोड - केरल मे मुन्नार जाते वक़्त ये खतरनाक रोड पड़ता है.

थ्री लेवल ज़िग जग रोड - ये रोड सिक्किम मे है. ये एक बेहद कठिन और खतरनाक रोड माना गया है.

गाटा लूप्स - ये रोड लद्दाख मे 17,000 फ़ीट पर मौजूद है.

सांगला रोड - ये खतरनाक मोड़ो से भरा रोड भी आपको हिमाचल मे मिलेगा.

अधिक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें