Bank Recruitment 2024: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने बैंकिंग असिस्टेंट के लिए भर्ती चालू कर दी है. अगर आप भी बैंक मे नौकरी करना चाहते है तो आप इस भर्ती के लिए जरूर आवेदन करे. आवेदन की प्रक्रिया, सैलरी, एप्लीकेशन फीस, सैलरी, और vacancy डिटेल्स की सारी जानकारी आपको निचे दी गई है.
MP Rajya Sahakari Bank Vacancy 2024
Sarkari Naukri आज भारत मे हर युवा का सपना है. और वो नौकरी बैंक मे हो तो इससे अच्छा क्या ही होगा. अगर आपका भी सपना सरकारी बैंक मे नौकरी करना है तो ये खबर आपके के लिए ही है. मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने बैंकिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे हिस्सा लेने चाहते है वो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर जाके आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है. सारे आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकते है.
MP Bank Government Jobs 2024: वेकन्सी डिटेल्स
ये जो बैंक भर्ती हो रही है उसमे बैंक असिस्टेंट के लिए कुल मिला कर 79 पद है. पदों की ज्यादा जानकारी के लिए
आधिकारिक नोटिफिकेशन ज़रूर देखे.
MP Rajya Sahakari Bank Notification 2024: चयन प्रक्रिया
अगर आप इस भर्ती मई हिस्सा लेने चाहते है तो आपको चयन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का फॉर्मेट ऐसा होगा.
चयन प्रक्रिया | विवरण |
---|---|
चयन का आधार | ऑनलाइन टेस्ट |
कुल प्रश्न | 200 |
कुल अंक | 200 |
समय सीमा | 130 मिनट |
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment: क्या होगी सैलरी?
अगर आप का चयन हो जाता है और फाइनल मेरिट लिस्ट मे नाम आता है तो आपको सैलरी के तौर पे 70 हज़ार तनख्वा मिलेगी।
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment: आवेदन शुल्क, योग्यता, ऐज लिमिट
मानदंड | विवरण |
---|---|
न्यूनतम आयु | 18 साल |
अधिकतम आयु | 35 साल |
शैक्षणिक योग्यता | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा |
आवेदन शुल्क (SC/ST/PwBD वर्ग) | 900 रुपये |
आवेदन शुल्क (अन्य वर्ग) | 1200 रुपये |
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024: कैसे करे आवेदन?
- आवेदक को बैंक की ऑफिशल वेबसाइट apexbank.in पर जाना होगा.
- फिर आपको इस पद की एप्लीकेशन लिंक दिखेगी। उस पर क्लिक करे.
- अब रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी। उसमे सारी जानकारी भर दे.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे मांगे गए डॉक्युमनेट्स अपलोड कर दे.
- अब फॉर्म को एक बार चेक करके एप्लीकेशन फीस भर दे.
- आखिर मे भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी निकाल ले.