India Post Office Vacancy 2024: पोस्ट ऑफिस मे निकली नयी भर्ती, 63 हजार सैलरी तक सैलरी

India Post Office Recruitment 2024:हाल ही मे पोस्ट ऑफिस मे ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए 40000 से ज्यादा पोस्ट के लिए भर्ती निकली थी. अब फिर से पोस्ट ऑफिस मे 8वी पास के लिए vacancy निकली है. इस बार ये भर्ती स्किल्ड आर्टिसन के लिए निकली गयी है.

इस भर्ती मे शामिल होने के लिए आपको 8 पास होना चाहिए। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पे जाके रजिस्ट्रेशन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है.

India Post Office Recruitment 2024 Application Fees

इस भर्ती के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी।

8th Pass Latest Govt Jobs: Vacancy Details

निचे आपको vacancy की डिटेल्स मिल जाएगी.

पद का नामवैकेंसी
एम.वी मैकेनिक (स्किल्ड)04
एम.वी इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड)01
टायरमैन (स्किल्ड)01
लोहार (स्किल्ड)03
बढ़ई (स्किल्ड)01
कुल10

India Post Skilled Artisans Vacancy 2024: शैक्षिक योग्यता

मानदंडविवरण
शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास
प्रमाणपत्रसंबंधित ट्रेड में प्रमाणपत्र
काम का अनुभवसंबंधित ट्रेड में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव
मैकेनिकल ट्रेड के लिए आवश्यकवैध ड्राइविंग लाइसेंस (HMV)
अतिरिक्त जानकारीअधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें

India Post Office Recruitment 2024 Salary And Selection Process

अगर आपका चयन हो जाता है तो सैलरी के तौर पे आपको 19,900-63,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

नौकरी के लिए उम्मीदवार को उसकी योग्यता, एक्सपीरियंस और स्किल टेस्ट देख कर सिलेक्ट किया जायेगा।

India Post Skilled Artisans Vacancy 2024: आवेदन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट ऑफिस की भर्ती मे शामिल होना चाहता है, उसे indiapost.gov.in पर जा कर पहले रजिस्ट्रशन करके फॉर्म डोनलोड करना होगा। फिर भरा हुआ फॉर्म सारे डाक्यूमेंट्स के साथ निचे दिए गए पते पे भेजना होगा.

द सीनियर मैनेजर, मेल, मोटर सर्विस, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006

India Post Skilled Artisans Vacancy 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment