Government Jobs Goa 2024: गोवा मे निकली सरकारी नौकरी, 2 लाख रुपये मिलेगी सैलरी

Mormugao Port Vacancy 2024: अगर आपको नौकरी गोवा मे मिल जाये तो? और वो भी sarkari Naukri? और ऊपर से 2 लाख सैलरी? ये किसी सपने से कम नहीं. Mormugao Port Authority Recruitment 2024 की भर्ती से ये सपना सच होने जा रहा है. मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंदर आता है. और इसी पोर्ट के अंतर्गत कई सारे पदों पर सरकारी भर्ती की जा रही है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 22 अगस्त या इससे पहले पोर्ट की वेबसाइट mptgoa.gov.in पर आवेदन कर दे. आवेदन, सैलरी, योग्यता, आवेदन की लिंक निचे दे रखी है.

Mormugao Port Authority Vacancy Notification 2024

मोरमुगाओं पोर्ट अथॉरिटी ने अलग अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइये निचे देखते है किस पद के लिए कितनी वेकन्सी निकाली गई है.

क्र. सं.पद का नामविभागपदों की संख्या
1उप सचिवसामान्य प्रशासन विभाग (GAD)01 (UR)
2लेखा अधिकारी ग्रेड Iवित्त विभाग (Finance)02 (UR)
3सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)यांत्रिक अभियंत्रण विभाग01 (SC)
4सहायक सामग्री प्रबंधक ग्रेड Iयांत्रिक अभियंत्रण विभाग01 (UR)
5प्रशिक्षु पायलटमरीन05 (1-ST, 3-OBC, 1-UR)
6विधि अधिकारी ग्रेड IIसामान्य प्रशासन विभाग (GAD)01 (SC)
7सहायक लागत लेखा अधिकारीवित्त विभाग (Finance)01 (UR)
8सहायक अभियंता (विद्युत)यांत्रिक अभियंत्रण विभाग01 (SC)

Government Port Vacancy 2024: आयु सीमा

हर पद के लिए क्या आयु सीमा रखी गई है वो आपको निचे टेबल मे दिख जायेगा।

क्र. सं.पद का नामआयु सीमा
1उप सचिव40 वर्ष
2लेखा अधिकारी ग्रेड I30 वर्ष
3सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)30 वर्ष (SC के लिए 5 वर्ष की छूट)
4सहायक सामग्री प्रबंधक ग्रेड I30 वर्ष
5प्रशिक्षु पायलट40 वर्ष (ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष की छूट)
6विधि अधिकारी ग्रेड II40 वर्ष (SC के लिए 5 वर्ष की छूट)
7सहायक लागत लेखा अधिकारी30 वर्ष
8सहायक अभियंता (विद्युत)40 वर्ष (SC के लिए 5 वर्ष की छूट)

Goa Port Vacancy 2024: सैलरी

पदों के हिसाब से सैलरी तय की गई. सारी जानकारी निचे है.

क्र. सं.पद का नामवेतनमान
1उप सचिव₹60,000 – ₹1,80,000
2लेखा अधिकारी ग्रेड I₹50,000 – ₹1,60,000
3सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)₹50,000 – ₹1,60,000
4सहायक सामग्री प्रबंधक ग्रेड I₹50,000 – ₹1,60,000
5प्रशिक्षु पायलट₹70,000 – ₹2,00,000
6विधि अधिकारी ग्रेड II₹40,000 – ₹1,40,000
7सहायक लागत लेखा अधिकारी₹40,000 – ₹1,40,000
8सहायक अभियंता (विद्युत)₹40,000 – ₹1,40,000

Mormugao Port Authority Recruitment 2024: योग्यता

क्र. सं.पद का नामशैक्षणिक योग्यता और अन्य मानदंड
1उप सचिवआवश्यक:
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।
2. सामान्य प्रशासन, कार्मिक, औद्योगिक संबंध आदि के क्षेत्र में कार्यकारी कैडर में नौ वर्ष का अनुभव।
वांछनीय:
1. कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/सामाजिक कार्य/श्रम कल्याण या संबद्ध विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में डिग्री।
2लेखा अधिकारी ग्रेड Iआवश्यक:
1. भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान या भारतीय लागत और कार्य एकाउंटेंट्स संस्थान का सदस्य।
वांछनीय:
1. औद्योगिक/वाणिज्यिक/सरकारी उपक्रम में वित्त, लेखा के क्षेत्र में कार्यकारी कैडर में दो वर्ष का अनुभव।
3सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)आवश्यक:
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।
वांछनीय:
1. औद्योगिक/वाणिज्यिक/सरकारी उपक्रम में संबंधित क्षेत्र में कार्यकारी कैडर में दो वर्ष का अनुभव।
4सहायक सामग्री प्रबंधक ग्रेड Iआवश्यक:
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से यांत्रिक/विद्युत अभियंत्रण में डिग्री या समकक्ष।
वांछनीय:
1. सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा।
2. औद्योगिक/वाणिज्यिक/सरकारी उपक्रम में सामग्री प्रबंधन में दो वर्ष का अनुभव।
5प्रशिक्षु पायलटआवश्यक:
1. विदेश जाने वाले जहाज के मास्टर के रूप में क्षमता का प्रमाण पत्र या भारत सरकार के बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।
2. विदेश जाने वाले जहाज के मास्टर/मुख्य अधिकारी के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
3. विदेशी क्षमता का प्रमाण पत्र वाले भारतीय नागरिकों को डीजी शिपिंग से संबंधित समर्थन प्राप्त करना आवश्यक है।
6विधि अधिकारी ग्रेड IIआवश्यक:
1. कानून में डिग्री।
2. राज्य/केंद्रीय सरकार/या किसी प्रमुख बंदरगाह/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या बार काउंसिल में पांच वर्ष से कम अनुभव नहीं।
वांछनीय:
1. कानून में स्नातकोत्तर।
2. औद्योगिक और श्रम मामलों में अनुभव।
7सहायक लागत लेखा अधिकारीआवश्यक:
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।
2. भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान/भारतीय लागत एकाउंटेंट्स संस्थान की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण।
8सहायक अभियंता (विद्युत)आवश्यक:
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।
2. विद्युत अभियंत्रण कार्यों में तीन वर्ष से कम अनुभव नहीं।
वैकल्पिक:
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्ष का कोर्स)।
2. विद्युत अभियंत्रण कार्यों में छह वर्ष से कम अनुभव नहीं।

Mormugao Port Authority Vacancy 2024: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आप mptgoa.gov.in पर जाए.
  • वहा जाकर आपको इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसमे सारी जानकारी भर दे.
  • अब फॉर्म और बाकि ज़रूरी डाक्यूमेंट्स निचे दिए गए एड्रेस पर 22 August से पहले भेज दे.
  • TO THE SECRETARY, MORMUGAO PORT AUTHORITY, HEADLAND, SADA, GOA – 403804.

Mormugao Port Authority Recruitment 2024 कहाँ करे आवेदन

यहाँ करे

Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Official Notification

यहाँ देखे

Leave a Comment