GAIL vacancy 2024: GAIL एक महारत्न कंपनी है. गेल मे केमिकल मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन सिविल आधिकारिक भाषा प्रयोगशाला टेलीकॉम/टेलीमेट्री फायर बॉयर ऑपरेशंस बिजनेस असिस्टेंट और फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स में कुल 391 पदों पर भर्ती (GAIL Non Executive Recruitment 2024) की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई.
GAIL Recruitment 2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन पेपर के माध्यम से जारी कर दिया है. कुल मिला कर 319 नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती (sarkarui naukri) की जा रही है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 8 अगस्त 2024 से शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है. अगर आपगेल इंडिया मे नौकरी करने की इच्छा रखते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है.
आवेदन करने के लिए उम्मदवारो को गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
GAIL Non-Executive Vacancy 2024 Details
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने ये जो भर्ती निकाली है, वो निचे दिए गए पदों के लिए है.
- रासायनिक इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- अग्नि सुरक्षा (Fire Safety)
- विद्युत इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (Instrumentation Engineering)
- राजभाषा (Official Language – Hindi)
- प्रयोगशाला (Laboratory)
- दूरसंचार (Telecommunications)
- टेलीमेट्री (Telemetry)
- बॉयलर परिचालन (Boiler Operation)
- वित्त और लेखा (Finance and Accounts)
- व्यवसाय सहायता (Business Support)
ये वेकन्सी विज्ञापन संख्या GAIL/OPEN/MISC/1/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इन वेकन्सी के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जेक आवेदन करना होगा. निचे हम आपके साथ ऑफिसियल नोटिफिकेशन साझा कर रहे है.