DU Assistant Professor Recruitment 2024: राम लाल आनंद कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 57,700 मिलेगी सैलरी

DU Government Jobs Apply Now: दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आंनद कॉलेज (Ram Lal Anand College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी कैंडिडेट इच्छुक है इस भर्ती मे शामिल होने के लिए, वो 7 अगस्त या उससे पहले आवेदन कर दे.

DU Recruitment 2024

डीयू एक प्रतिष्ठित संसथान है. डीयू मे हर साल टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भारतीय निकलती है.

जो भी उम्मीदवार डीयू मे भर्ती के इंतज़ार कर रहे थे , उनका इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के राम लाल आंनद कॉलेज (Ram Lal Anand College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते है वो ऑनलाइन मोड से आवेदन अप्लाई कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया चालू हो गई है. 7 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तारीख है. आपको अप्लाई करने के लिए college की आधिकारिक वेबसाइट, rlacollege.edu.in पर जाना होगा. वह जा कर फॉर्म भर के सबमिट करना होगा. आवेदन की फीस, कुल रिक्त पद, योग्यता और बाकि जानकारी निचे दी गई है.

DU Assiatant Professor Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

विवरणयोग्यता
शैक्षणिक योग्यतासंबंधित विषय में मास्टर डिग्री (न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक)
अतिरिक्त योग्यतापीएचडी डिग्री
या यूजीसी नेट
या सीएसआईआर यूजीसी नेट
या स्लेट परीक्षा पास

DU Recruitment 2024 Age Limit

उम्मीदवार जो इस भर्ती का हिस्सा बन न चाहते है उनकी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

DU Assiatant Professor Vacancy

विषयपदों की संख्या
कंप्यूटर साइंस01
जियोलॉजी01
हिन्दी05

DU Assistant Professor Salary: वेतन और भत्ते

57,700/– रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

DU Vacancy 2024 Apply Start Date

1 August

DU Vacancy 2024 Last Date To Apply

7 August

DU Recruitment 2024 Official Notification

डाउनलोड करे

KNC DU Recruitment 2024 Apply Kaha Kare

यहाँ करे

Leave a Comment