Driver, Chaprasi Bharti 2024 Apply Now: रामगढ़ सिविल कोर्ट में चपरासी और ड्राइवर के लिए आवेदन मांगे गए है. ये एक सरकारी नौकरी है जिसमे तनख्वा 63000 तक हर महीने मिलेगी. आवेदन कहा करना है, कुल वेकन्सी, नोटिफिकेशन, अप्लाई करने की आखरी तारीख की सारी जानकारी निचे दी गयी है.
Ramgarh Civil Court Recruitment 2024
अगर आप 10वी पास है और sarkari naukri करने की इच्छा रखते है तो आपके के लिए एक खुशख़बरी है. रामगढ़ सिविल कोर्ट ने चालक (Driver) और चपरासी (Peon) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन भर्तियों के लिए उम्मदवारो से आवेदन मांगे गए है. इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
अगर आप इस सुनहरे अवसर का फायदा लेना चाहते है तो आप कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ramgarh.dcourts.gov.in पर तुरंत जा कर आवेदन कर दे. आवेदन की अंतिम तारीख 06 सितंबर 2024 शाम 5 बजे रखी गयी है. इसके बाद कोई भी आवेदन नहीं स्वीकारे जायेंगे।
Driver And Peon Government Jobs 2024: शैक्षिक और अन्य योग्यता
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | अन्य आवश्यकताएं |
---|---|---|
ड्राइवर | 10वीं पास | LMV लाइसेंस अनिवार्य |
चपरासी (आदेशपाल) | 10वीं पास | – |
Civil Court Peon Vacancy 2024: कितने पदों पे होगी भर्ती, क्या मिलेगी सैलरी?
पद का नाम | वेतनमान | वैकेंसी |
---|---|---|
ड्राइवर | लेवल-2, 19,900 – 63,200 रुपये | 01 |
चपरासी (आदेशपाल) | 18,000 – 56,900 रुपये | 02 |
10th Pass Court Vacancy 2024: ऐज लिमिट, चयन प्रक्रिया, और आवेदन शुल्क
विवरण | जानकारी |
---|---|
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष (महिलाओं के लिए 38 वर्ष, आरक्षित वर्गों को छूट) |
वेतन | ड्राइवर: लेवल-2, 19,900 – 63,200 रुपये चपरासी (आदेशपाल): 18,000 – 56,900 रुपये |
चयन प्रक्रिया | ड्राइवर: ड्राइविंग रूल के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट चपरासी: स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू |
आवेदन शुल्क | निशुल्क |
Chaprasi Govt Jobs 2024 Apply Online: कैसे करे आवेदन
ये जो चपरासी और चपरासी के लिए भर्ती हो रही है इसका आवेदन पूरी तरीके से ऑफलाइन मोड से ही किया जा सकता है. निचे आपको भर्ती का नोटिफिकेशन मिलेगा. उसमे आपको रेस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। उससे डाउनलोड कर के उसमे सारी जानकारी भर दे. अब जरुरी फॉर्म, डाक्यूमेंट्स, 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म को को दिए गए पते पर भेज दे. और अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया नोटिफिकेशन जरूर पढ़े. लिफाफे पर 40 रूपए का टिकट लगाना न भूले।