AIIMS Senior Resident Recruitment 2024: एम्स में मेडिकल और नॉन मेडिकल के लिए निकली भर्ती, यहाँ करे अप्लाई

AIIMS Recruitment 2024: एम्स पंजाब मे मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ मे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2024. इस भर्ती मे कैसे आवेदन करे, सैलरी, ऐज लिमिट, आवेदन शुल्क और बाकि सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी.

Punjab AIIMS Non Medical Govt Jobs 2024 Vacancy

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Bathinda) ने नॉन एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट के लिए अलग अलग विभागों मे भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है. इस भर्ती मे 39 departments मे वेकन्सी है. कुल मिला कर 118
सीनियर रेजीडेंट के पदों को भरना है. डिपार्टमेंट वाइज वेकन्सी डिटेल्स ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे निचे दिए गए है.

AIIMS Senior Resident Recruitment 2024 Download Official Notification PDF

Punjab AIIMS Vacancy Education Qualification

योग्यताविवरण
शैक्षिक योग्यताएमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD/MS/DNB में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
अन्य आवश्यकताएँसेंट्रल/राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिएएनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, और फार्माकोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं

AIIMS Senior Resident Doctor Salary, Age Limit, and Application Fees

विवरणजानकारी
आयु सीमा28 अगस्त 2024 तक अधिकतम 45 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट उपलब्ध)
वेतन67,700 रुपये प्रति माह + NPA और अन्य भत्ते
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1,180 रुपये
SC/ST: 590 रुपये
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू

AIIMS Senior Resident Doctor Vacancy: कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले aiimsbathinda.edu.in पर जाके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे. इसके अलावा अप्पको एक गूगल फॉर्म भी दिखेगा। ये दोनों फॉर्म भरके सारे डाक्यूमेंट्स के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट से निचे दिए गए पते पर भेज देना है.

पता – “दी रिक्रूटमेंट सेल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, मंडी दाबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब।”

आवेदक लिफाफे पे अपना नाम लिखना न भूले।

Leave a Comment