Agniveer Indian Air Force Recruitment 2024: 10वी पास के लिए निकली नेवी मे भर्ती, ऐसे करे आवेदन

IAF Agniveer Recruitment 2024 Apply Online: 10वी पास युवाओ के लिए इंडियन एयरफोर्स ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां नॉन कॉम्बैटेंट पदों के लिए की जा रही है. ये सभी भर्तियां अग्निवीर योजना के तहत की जा रही है. आइये जानते है इन भर्तियों के लिए आवेदन कैसे करना है.

Agniveer Vayu Non-Combatant Vacancy 2024 Details

देश के सेवा करने का सपने देख रहे उम्मदवारो के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत नॉन कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये vacancy अग्निपथ वायु इनटेक 01/2025 बैच के लिए की जा रही है.

ये भर्तियां हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी विभागों मे की जा रही है. इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो गए है. आवेदन के लिए पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म आपको IAF की आधिकारिक नोटिफिकेशन से डाउनलोड करना है. नोटिफिकेशन आपको निचे मिल जायेगा. वह से आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

आवेदन की आखरी तारीख़ 2 सितंबर 2024 है. इस तारीख से पहले आपको अपना भरा हुआ फॉर्म सारे डाक्यूमेंट्स के साथ अपने एरिया सेंटर पर पोस्ट से पहुचा दे. एरिया सेंटर की लिस्ट नोटिफिकेशन मे मिल जाएगी।

Agniveer Physical Eligibility and Education Requirement

योग्यताविवरण
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा
लिंगकेवल अविवाहित पुरुष
लंबाई (हाईट)न्यूनतम 152 सेमी
सीना (चेस्ट)5 सेमी फूलना चाहिए
वजनलंबाई और उम्र के अनुसार उचित वजन

Air Force Age Limit and Selection Process

उम्रजन्मतिथि 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए; नामांकन की तारीख तक अधिकतम उम्र 21 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन

Air Force Agniveer Salary

वर्षअनुकूलित पैकेज (मासिक)हाथ में (70%)अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदानचार वर्षों के बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड में कुल योगदान4 वर्षों के बाद निकास
1वां वर्ष₹30,000/-₹21,000/-₹9,000/-₹9,000/-₹5.02 लाख₹10.04 लाख (सेवा निधि पैकेज)
2रा वर्ष₹33,000/-₹23,100/-₹9,900/-₹9,900/-
3रा वर्ष₹36,500/-₹25,550/-₹10,950/-₹10,950/-
4था वर्ष₹40,000/-₹28,000/-₹12,000/-₹12,000/-

महत्वपूर्ण नोट्स:

  1. अग्निवीरवायु नॉन-कॉम्बैटेंट को किसी भी सरकारी भविष्य निधि में योगदान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  2. ग्रेच्युटी और किसी भी प्रकार के पेंशन लाभ का कोई अधिकार नहीं होगा।

Air Force Agniveer Non-Combatant Vacancy 2024 Notification

Leave a Comment