UIDAI Recruitment 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऑफिसर पोस्ट के लिए भर्ती शुरू कर दी है. आवेदन की फीस, सैलरी, वेकन्सी, ऐज लिमिट और एप्लीकेशन प्रोसेस निचे दी गयी है. सेक्शन ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाके रजिस्ट्रेशन कर सकता है. आवेदन की आखरी तारीख 7 अक्टूबर है. इस तारीख के बाद किये गए आवेदन नहीं मने जायेंगे।
UIDAI Vacancy 2024
इस भर्ती से कुल मिला कर 7 ऑफिसर के पदों को भरा जाना है. किस पद के लिए कितनी वेकन्सी है आइये निचे देखते है.
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
सेक्शन ऑफिसर | 1 |
टेक्निकल ऑफिसर | 2 |
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर | 1 |
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर | 3 |
कुल पदों की संख्या | 7 |
UIDAI Officer Salary 2024
पद का नाम | वेतनमान (रुपये) |
---|---|
सेक्शन ऑफिसर | 47,600 – 1,51,100 |
टेक्निकल ऑफिसर | 47,600 – 1,51,100 |
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर | 35,400 – 1,12,400 |
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर | 35,400 – 1,12,400 |
UIDAI Recruitment 2024: ऐज लिमिट और शैक्षनिक योग्यता
आपको निचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन मे उम्र सीमा और शैक्षनिक योग्यता की जानकारी दे दी गयी है.
UIDAI Recruitment Notification 2024 Link
UIDAI Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार https://uidai.gov.in/en/ पर जाये. वह रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करे. उसके बाद फॉर्म सारे डॉक्मेंट्स के साथ निचे दिए गए पते पर भेजे.
निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), डाटा सेंटर, प्रौद्योगिकी केंद्र-कार्यालय परिसर प्लॉट नंबर 1, सेक्टर-एम2, आईएमटी मानेसर, (गुरुग्राम) – 122050