RRB NTPC Recruitment 2024: 35227 पदों पर होने जल्द ही होने वाली है भर्ती

Spread the love

RRB NTPC Vacancy 2024: Railway Recruitment Board (RRB) हर साल NTPC (Non-Technical Popular Categories) के तहत काफी ज़यादा संख्या मे vacancy निकालता है. भारतीय रेलवे मे sarkari naukri करने के इच्छुक लोगो के लिए ये एक सुनहरा मौका होता है. इन् नौकरियों मई अप्लाई करने के लिए आपको 12वी पास या ग्रेजुएट होना चाहिए। RRB NTPC 2024 के लिए जल्द ही vacancy निकालेगा.

जिन पदों पे vacancy निकालनी है उन मे जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड और स्टेशन मास्टर शामिल हैं. इसके अलावा भी अनेक पदों पर भर्ती होना तय है. निचे हम आपके साथ इस भर्ती से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे है. ये जानकारी पिछले साल के अधिसूचना के आधार पर हम आपको बता रहे है.

RRB NTPC Recruitment 2024 Vacancy (एक्सपेक्टेड)

RRB NTPC Recruitment 2024 का official notice August आ सकता है. ये कहा जा रहा है की इस बार 35,277 (अपेक्षित) पदों पर भर्ती की जाएगी.

RRB NTPC Recruitment 2024 Education Qualification:

आवेदन कर्ता पोस्ट के हिसाब से 12 पास या ग्रेजुएट होना चाहिए.

RRB NTPC Recruitment 2024 Age Limit

आवेदन करने के लिए नुन्यतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है.

RRB NTPC Recruitment 2024 Application Fees

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: ₹500

एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग: ₹250. 

RRB NTPC Recruitment 2024 Official Website

https://www.rrbcdg.gov.in

Upscnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *